ब्रेकिंग

बिगब्रेकिंग:सिद्धार्थ कॉलेज के बाहर छात्रा वंशिका की गोली मारकर हत्या मामला, एसएसपी देहरादून को आयोग ने नोटिस भेज 4 सप्ताह में मांगा जवाब

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

सिद्धार्थ कॉलेज देहरादून के बाहर आदित्य तोमर नामक छात्र ने कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्रा वंशिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी, आरोपी के गोली चलाने से 10 मिनट पहले ही पुलिस तक पहुंच गई थी गोली मारने वाले छात्र के पास तमंचे की सूचना परंतु सूचना मिलने के बाद भी पुलिस देरी से पहुंची।

समस्त प्रकरण इस प्रकार हैं कि दिनाँक 03-3-2022 को सिद्धार्थ कॉलेज देहरादून के बाहर आदित्य तोमर नामक छात्र ने कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्रा वंशिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी, परंतु अगर पुलिस ने तेजी दिखाई होती तो वंशिका की जान नहीं जाती क्योंकि कॉलेज के बाहर जिस कैफ़े में छात्र आदित्य ने जब छात्रा वंशिका को तमंचा दिखाया तो कैफ़े संचालक ने फोन कर पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दे दी थी लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और 10 मिनट बाद आदित्य ने छात्रा वंशिका की गोली मारकर हत्या कर दी।

इस अत्यंत ही गंभीर प्रकरण में इस संवाददाता ने मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि यह एक बहुत ही गंभीर प्रकरण है क्योंकि यह स्पष्ट रूप से पुलिस की लापरवाही है और इस कारण एक निर्दोष छात्रा की जान चली गई, अगर पुलिस समय से पहुंच जाती तो शायद छात्रा की जान बच जाती इसलिए जनहित न्यायहित में इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश करने की कृपा करें क्योंकि लापरवाह दोषियों को बचाने की कोशिश की जा सकती हैं, साथ ही संपूर्ण मामले की रिपोर्ट तलब कर कार्यवाही करने की कृपा करें।
मानवाधिकार आयोग में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई की गई और न्यायमूर्ति अखिलेश चन्द्र शर्मा द्वारा एसएसपी देहरादून को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट आयोग के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

 

Related Articles

Back to top button