भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की टीम देहरादून की स्थानीय पुलिस और भरतुर राजस्थान की पुलिस टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही संगठित साइबर अपराध के ठिकानों पर धावा मारकर संयुक्त कार्यवाही में एक दर्जन से ज्यादा को किया गिरफ़्तार साथ ही डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार की फ़र्ज़ी फ़ेसबुक प्रोफाइल बनाने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को भी किया गिरफ्तार।
दबिश में जाने के दौरान की वीडियों:
देश के साइबर अपराध के गढ़ जामतारा(झारखंड),वेस्ट बंगाल,राजस्थान के भरतपुर,नूह, मेवात में उत्तराखंड पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा संयुक्त कार्यवाही में एक दर्जन से ज्यादा को किया गिरफ़्तार।
दिनांक 15.06.2021 को वादी द्वारा कोतवाली देहरादून में अभियोग पंजीकृत कराया कि उसकी फेसबुक आई0डी0 के फेसबुक मैसेन्जर पर अशोक कुमार आई0पी0एस0 के नाम की मैसेन्जर आई0डी0 पर मैसेज आया एवं चैट के दौरान उक्त आई0डी) चला रहे अज्ञात व्यक्ति द्वारा उससे गूगल पे पेटीएम के माध्यम से पैसे की मांग की गई चूंकि: बादी को जानकारी थी कि अशोक कुमार उत्तराखण्ड पुलिस के डी0जी0पी() है| अज्ञात व्यक्ति द्वारा अशोक कुमार आई0पी0एस0 डी0जी0पी0 उत्तराखंड की फर्जी फेसबुक प्रोफाईल बनाकर उनके फोटो का प्रयोग कर लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है। उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिये गये गुगल पे पेटीएम नम्बर की जांच की गई तो पाया गया कि उक्त मोबाईल नम्बर जनपद भरतपुर राजस्थान में चल रहा है तथा जिसकी आई0डी0 रामलखन पुत्र बालकराम निवासी ग्राम भगेली थाना नुकुमपुर, जिला लखीमपुर खीरी के नाम पर पंजीकृत है, जिनसे पूछताछ की गई तो बताया गया कि कुछ दिन पहले उनके गांव में गरीबी रेखा के डिजिटल कार्ड बनाने के लिये एक टीम आई थी जिसने उसके व उसके गांव वालों के एक मशीन पर हस्ताक्षर, अंगूठा निशान व आई0डी0 ली थी। फेसबुक से प्राप्त जानकारी के आधार पर पता चला कि उक्त फेसबुक आई0डी0 राजस्थान के जनपद भरतपुर क्षेत्र से संचालित हो रही है जो कि शेर मोहम्मद पुत्र सदन निवासी ग्राम खोह, थाना डींग भरतपुर के नम्बर से चल रही है। जिसकी जांच हेतु एस0टी0एफ0 से एक टीम उक्त क्षेत्र भरतपुर कार्यवाही हेतु भेजी गई जहाँ पर जानकारी मिली थी कि शेर मोहम्मद उक्त की 29.04.2021 को मृत्यु हो चुकी है साथ ही जानकारी मिली कि शेर मोहम्मद के दामाद इरशाद पुत्र माजिद नि० ग्राम कलरिया, धाना जुरुहेरा, जिला भरतपुर फेसबुक पर फर्जी आई0डी0 बनाकर लोगों को धोखाधड़ी करने का गैंग चला रहा है जिसमें उसका भाई व मृतक शेर मोहम्मद का दामाद अरशद उर्फ साजिद व शेर मोहम्मद का पुत्र जाहिद उसके साथ मिलकर यह काम कर रहे है।
एस0टी0एफ द्वारा जाहिद पुत्र शेर मोहम्मद नि० ग्राम रूद खोड भरतपुर को गिरफ्तार किया गया। उसके द्वारा बताया गया कि हम तीनों मै और मेरे दोनो जीजा मिलकर फर्जी फेसबुक आई0डी0 बनाकर लोगो के साथ धोखाधड़ी कर पैसा कमाते है। पुलिस के सक्रिय होने पर इरशाद व अरशद दोनों पुलिस से बचने के लिये गुडगांव, रिवाडी क्षेत्र से कलकत्ता व चेन्नई जाने वाली मालवाहक ट्रालो में ड्राईवर क्लीनर के रूप में चले जाते है। इरशाद उक्त कर पीछा करते हुये एस0टी0एफ) की एक टीम लगभग 2200 कि०मी० तक हैदराबाद, विशाखापट्टनम, विजयवाडा, आन्ध्रप्रदेश तक गई। इरशाद विजयवाडा से वापस अपने गांव भरतपुर राजस्थान वापस आ गया जहाँ पर से इरशाद पुत्र माजिद नि० उक्त को 26.06.2021 को गिरफ्तार किया गया व अरशद उर्फ साजिद सिद्दकी पुत्र माजिद उक्त को 27.06.2021 को रेलवे स्टेशन सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण व पुलिस सूत्रों द्वारा बताया गया कि साईबर अपराध में लिप्त अभियुक्तगणों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों का संरक्षण रहता है व साईबर अपराधियों को गिरफ्तारी से बचाने का प्रयास किया जाता है गांव में दबिश के दौरान पुलिस पर भीड़ के रूप में इकट्ठा हो कर दबाव बनाने का प्रयास करते हैं। यदि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
जाता है तो न्यायालय में अधिवक्ता के माध्यम से प्रभावी पैरवी की जाती है। जिस कारण मेवात क्षेत्र भरतपुर, अलवर, नूंह साईबर क्राईम का नया हब बन गया है।
एस0टी0एफ0 टीम:
टीम 01
01 30नि0 उमेश कुमार
02 हे0का0 हितेश कुमार
03 का अनूप भाटी
04 का चमन
05 का कैलाश नयाल 06 का सन्देश यादव
टीम 02
01 उ0नि0 यादवेन्द्र बाजवा 02 का लोकेन्द्र
03 का महेन्द्र नेगी
04 का सुधीर केसला
05 का० अनिल कुमार
जनपद देहरादून: टीम
01 व0उ0नि0 लोकेन्द्र बहुगुणा
02 उ0नि0 मुकेश डिमरी
03 उ0नि0 नरेश राठौर
04 का लोकेन्द्र उनियाल
05 का सुभाष राणा
भरतपुर राजस्थान की टीम:
01. ए0एस0आई0 बलदेव सिंह
02 हेएका वीरेन्द्र
03 का यतेन्द्र सिंह
04 का चुन्नी सिंह
05 का० सावेज खान