एक्सक्लूसिव

उत्तराखंड पुलिस के एसआई शिशुपाल राणा की वजह से एक ग़रीब मासूम के चेहरे पर खुशियां आई

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

उत्तराखंड पुलिस के एसआई शिशुपाल राणा की वजह से एक ग़रीब मासूम के चेहरे पर खुशियां आई ।


उत्तराखंड देहरादून की नगर कोतवाली के अंतर्गत घंटाघर स्थित धारा पुलिस चौकी के इन्चार्ज शिशुपाल राणा ने कल घंटाघर पर ड्यूटी के दौरान एक पिता-पुत्र को घूमते देखा शिशुपाल राणा द्वारा जब गौर से देखा तो बच्चे ने फटी पुरानी जीन्स पहनी हुई थी, जिसे देेखकर शिशुपाल राणा का दिल पसीज गया और उन्होंने तुरन्त उस बच्चे को अपने साथ ले जाकर पास ही स्थित दुकान से उसके लिए एक नई पैंट खरीद कर उसे पहना दी।

सेल्यूट है शिशुपाल राणा को उनके इस छोटे से महान कार्य के लिये जिस कारण उस मासूम का चेहरा खुशियों से खिल उठा महान कार्य इसलिये क्योंकि किसी के चेहरे पर खुशी लाना बहुत ही बड़ी बात है क्योंकि उस बच्चे को नई पेंट पहन कर ऐसा लग रहा होगा कि जैसे उसने पूरी दुनिया जीत ली हो।

 

Related Articles

Back to top button