एक्सक्लूसिव

उत्तराखंड डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग के कोरोना संक्रमण का भीषण कहर देखते हुए जनहित में आदेश जारी लापरवाही पर क्षेत्राधिकारी तक के विरुद्ध कार्यवाही

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

उत्तराखंड डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग द्वारा कोरोना संक्रमण का भीषण कहर का मंजर देखते हुए लोगों की असमय हो रही मृत्यु को देखते हुए जनहित में आदेश जारी किये गए कि आमजन के हित मे बरती गयी लापरवाही परिलिक्षित होने पर चौकी प्रभारी से लेकर संबंधित क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी तक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
उत्तराखंड पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र नीरु गर्ग द्वारा आज व्यापक जनहित में कोरोना संक्रमण के कारण हो रही भारी जान -माल की हानि को देखते हुए आज दिनांक 06.05.2021 को परिक्षेत्र के जनपदो में शासन द्वारा निर्गत कोविड-19 के दिशा-निर्देशो एवं कोविड की रोकथाम हेतु कोविड कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराये जाने हेतु विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गढ़वाल परिक्षेत्र के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्रधिकारियों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
1- कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकरणों के दृष्टिगत परिक्षेत्र के जनपदों में कोविड कर्फ्यू का कड़ाई से पालन नहीं कराये जाने पर गोष्ठी में मौजूद समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गम्भीरता से कोविड -निर्देशों एवं कोविड कर्फ्यू का कड़ाई से पालना कराना सुनिश्चित करें।
2- यह देखने मे आ रहा है कि, मौहल्लों में ठेली,दुकानें खुलने व सब्जी,फल खरीदते समय सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है, इससे कोविड संक्रमण की रोकथाम सम्भव नहीं है। इस दौरान कोविड कर्फ्यू सोशल डिस्टैंसिंग एवं फेस मास्क का पालन सुनिश्चित कराया जाय।
3- थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग/भ्रमण पर रहेंगे निर्धारित समय के अतिरिक्त दुकान खोलने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए। गली मोहल्ले/कॉलोनियों की छोटी-छोटी दुकानों द्वारा भी अतिरिक्त समय मे दुकाने खोली जा रही है ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही की जाय।
4- यदि किसी थाना/चौकी प्रभारी द्वारा कोविड कर्फ्यू का अनुपालन कराये जाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है अथवा उस क्षेत्र में लोगों का अनावश्यक आवागमन दिखने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
5- पर्वतीय जनपदों को भी सख्ताई से कर्फ्यू का पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया।
6- प्रत्येक जनपद के क्षेत्राधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रह भ्रमण कर कोविड निर्देशों/कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराऐंगे।
साथ ही वे अपने अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से चैकिंग पर रहते हुए सुनिश्चित करेंगे कि दुकाने समय पर बंद की जाएं निरीक्षण के दौरान कोविड कर्फ्यू में किसी प्रकार की शिथिलता परिलक्षित होती है। तो इसके लिए संबंधित क्षेत्राधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेदार रहेंगे जिनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।