एक्सक्लूसिव

उत्तराखंड DGP अशोक कुमार के निर्देश जारी सही तरीक़े से मास्क ना पहनने पर भी रु 1000 तक का होगा जुर्माना

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा समस्त जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किये गये कि सही तरीक़े से मास्क ना पहनने पर भी रु 500 से लेकर रु 1000 तक के जुर्माने की कार्यवाही की जाये ।
अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने बताया कि सभी जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि यदि किसी व्यक्ति ने सही तरीके से मास्क नहीं पहना है और मास्क नाक व मुंह के नीचे या गले में लटका रखा है, तो उस पर मास्क न पहनने के बराबर ही जुर्माना किया जाए। ऐसे व्यक्ति पर प्रथम बार उल्लंघन में 500, दूसरी बार 700 और उसके बाद 1000 रूपए जुर्माना की कार्यवाही अमल में लायी जाए।

Related Articles

Back to top button