एक्सक्लूसिव

उत्तराखंड पुष्कर का राजतिलक पुष्कर सिंह धामी के साथ उनके मंत्रिमंडल ने ली शपथ कोई नाराज़ नहीं सभी साथ

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड देहरादून राजभवन में पुष्कर सिंह धामी और उनके मंत्रिमंडल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उन्होंने राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने शपथ दिलाई। इस बार मुख्यमंत्री धामी के मंत्रिमंडल में पुरानी तीरथ सिंह रावत वाली कैबिनेट के सभी सदस्यों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मंत्रिमंडल के सदस्य सतपाल महाराज, डा. हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, गणेश जोशी, डा. धन सिंह रावत, रेखा आर्य एवं यतीश्वरानंद 
इसी के साथ पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की कमान संभाल ली है। इसके अलावा वे अपनी पहली परीक्षा में भी पास हो गए हैं, क्योंकि जिस तरह से गत दिवस से ही कई वरिष्ठ विधायक नाराज चल रहे थे, उन्हें मनाने में पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश संगठन सफल रहा है। यही कारण है कि पहले आज सिर्फ सीएम के ही शपथ लेने की बात सामने आ रही थी, किंतु सामूहिक प्रयासों से सीएम इस अपने पहले प्रयास में सफल रहे और तीरथ सरकार में मंत्री रहे सभी मंत्रियों को पुष्कर मंत्रिमंडल में भी जगह दी गई है।
पुष्कर सिंह धामी की एक और खासियत यह है कि वह अब तक के प्रदेश में सबसे युवा सीएम बने हैं। ऐसे में पार्टी हाईकमान ने जहां प्रदेश के यूथ को जोडऩे का प्रयास किया है, वहीं कुमाऊं मंडल समेत तराई वाले क्षेत्र के वोटरों को साधने का काम किया है ।

Related Articles

Back to top button