uttarkhand

रात 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 30 मिनट तक होलिका दहन का मुहूर्त

देहरादून।  धार्मिक और सामाजिक एकता के साथ सत्य और धर्म के विजयी रहने का प्रतीक त्योहार होली में होलिका दहन गुरुवार को होगा। इस बार होलिका दहन के दिन भ्रदा मुख का साया रात आठ बजकर 14 मिनट से रात 10 बजकर 44 मिनट तक रहेगा।इसके बाद होलिका दहन किया जा सकता है। हालांकि, मुहूर्त रात 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। वहीं, शुक्रवार को रंगोत्सव मनाया जाएगा। वहीं देर शाम तक बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही।

पूर्णिमा की रात को होलिका दहन करने की परंपरा

प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की रात को होलिका दहन करने की परंपरा है। इसके लिए शहर के चौक-चौराहे, गली-मोहल्ले में लकड़ियों से होली सजाने की तैयारी को देर शाम तक अंतिम रूप दिया गया। लोग अपने घरों से लकड़ी लेकर पहुंचे। कई जगह होलिका के चारों और रंग से भी सजाया गया है।

गुरुवार सुबह होलिका की पूजा वाले स्थान पर उत्तर अथवा पूरब दिशा की ओर मुंह करके पूजा शुरू होगी। गाय के गोबर से होलिका व प्रह्लाद की प्रतिमा बनाने के बाद रोली, फल, फूलों की माला, कच्चा सूत, गुड़, साबुत हल्दी, मूंग, बताशे, गुलाल नारियल, पांच से सात तरह के अनाज व एक लोटे में पानी रखकर पूजा की जाएगी।

मिठाई और फल चढ़ाने के बाद होलिका के साथ ही भगवान नृसिंह की भी पूजा होगी। होलिका के चारों ओर सात बार परिक्रमा करेंगे। इसके बाद रात को भद्रा मुख का साया खत्म होने के बाद होलिका दहन होगा।

देर शाम तक बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़

होली को लेकर बाजार में खरीदारों की भीड़ रही। हनुमान चौक, पलटन बाजार, पटेलनगर, करनपुर बाजार, चकराता रोड, धर्मपुर, प्रेमनगर समेत विभिन्न क्षेत्रों की दुकानों में कपड़े, खाद्य सामग्री, मिष्ठान, रंग, पिचकारी आदि की खूब खरीदारी हुई।

इसके अलावा गुझिया, पापड़, चिप्स, जूस, रेडीमेड दहीबड़ा पाउडर, पनीर, दही की भी खूब खरीदारी हुई। मिठाई और फलों की दुकानों पर भी काफी भीड़ रही। सगे संबंधियों को मिठाई देने के लिए गिफ्ट पैक की भी मांग अधिक रही। ग्राहकों की मांग को देखते हुए दुकानदारों ने भी मिठाई के साथ चाकलेट जूस को गिफ्ट कर सजाकर रखे।

इंटरनेट मीडिया पर अग्रिम बधाई संदेश

होली को लेकर इंटरनेट मीडिया पर सगे संबंधियों के अग्रिम बधाई संदेश खूब छाने लगे हैं। किसी ने वीडियो काल कर बधाई दी तो कईयों ने होली को मिलजुलकर मनाने का संकल्प भी लिया।

पहाड़ों से दून पहुंचे होल्यार दिलाई याद

होली से एक हफ्ते पहले से पहाड़ों में घर-घर जाकर होली गीत गाने की परंपरा रही है। लेकिन पलायन के कारण अब पहाड़ में युवाओं की संख्या बहुत कम हैं। लेकिन इनमें कई युवा टोली बनाकर देहरादून पहुंचे और अपने क्षेत्र से दून में विभिन्न क्षेत्रों में रहने वालो लोगों के घर हारमोनियम, ढोल, मजीरा के साथ गायन करते नजर आए।इस दौरान लोगों को गांव की पुरानी याद आई तो वह भावुक भी हो गए। प्रेमनगर, जोगीवाला क्षेत्र में पौड़ी क्षेत्र की विभिन्न टीमों का होली गायन और लोगों का भावुक दिखाने वाला वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रहा है।

घरों में भी तैयारी पूरी

होली के लिए लोग ने पकवान बनाने के साथ मनोरंजन के लिए डीजे की तैयारी की। कई जगह ग्रुप बनाकर होली मनाएंगे। एक दूसरे से मिलकर डीजे पर होली गीत पर नृत्य भी किए जाएंगे। इसके लिए जगह जगह तैयारी हो रही है। पकवान औ मिठाई से लेकर जूस और मनोरंजन एकसाथ मनाकर इस होली को यादगार बना रहे हैं।