भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
एक अत्यंत ही बुजुर्ग व्यक्ति 8 वर्षो से राशन से वंचित क्योंकि डीलर नहीं दे रहा उनका राशनकार्ड
सम्पूर्ण वाक्या इस प्रकार हैं कि देहरादून में दिनाँक 04-12-2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली थी। रैली के दौरान हरिद्वार से आया एक बुजुर्ग बलवंत कुमार निवासी दौतलपुर-हजरतपुर बुधवाशहीद हरिद्वार अपने एक हाथ में मोदी की तस्वीर ओर दूसरें में राशनकार्ड बनाने की अर्जी लेकर खड़ा मोदी तक पहुँचाने की फरियाद कर रहा था कि मेरा 8 सालों से राशन कार्ड नही बना हैं, और डीलर उसका राशनकार्ड नही दे रहा हैं, कोई मेरी अर्जी प्रधानमंत्री तक पहुंचा दे ताकि मेरा राशनकार्ड बन जाये, बुजुर्ग बलवंत कुमार वहां खड़ी एक महिला पुलिसकर्मी से अपनी अर्जी प्रधानमंत्री तक पहुंचाने के लिए निवेदन करने लगा बुजुर्ग की हालत देखकर महिला पुलिसकर्मी ने कुर्सी खाली कराई और उन्हें बैठा दिया बुजुर्ग बारम्बार अपनी अर्जी पीएम तक पहुंचाने की फरियाद करते रहे उस परेशान बुजुर्ग की हालत देखकर महिला पुलिसकर्मी ने समझाया कि वहां तक कोई नहीं जा सकता।
बुजुर्ग ने अपनी अर्जी में लिखा हुआ था कि वह बहुत ही गरीब है और 8 साल से कोई राशनकार्ड नहीं बना है, यह भी लिखा था कि राशन डीलर उनका राशन कार्ड नहीं दे रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की रैली में उनके गांव के लोग आ रहे थे तो वह भी उनके साथ बस में बैठ कर आ गए और कहने लगे वह पढ़े-लिखे नहीं है गांव के किसी व्यक्ति ने यह अर्जी लिखी है।
बुजुर्ग बलवंत कुमार का यह भी कहना था कि सरकार तो गरीब जनता को राशन भेज रही है परंतु नीचे बैठे लोग गरीबों का हक मार रहे हैं, प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद जब रैली खत्म हुई तो बुजुर्ग बलवंत भी अपनी अर्जी थैले में रख कर वापस लौट गए ओर रैली में हजारों की भीड़ में किसी ने भी उस बुजुर्ग की फरियाद नहीं सुनी।
इस संवाददाता ने बुज़ुर्ग व्यक्ति की भूख से जुड़े इस मामलें में मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि यह परिकाष्ठा हैं अधिकारियों की संवेदनहीनता की कि 8 वर्षो से राशनकार्ड ना बनने के कारण मात्र एक राशनकार्ड बनवाने की लालसा लिए एक बहुत ही बुजुर्ग व्यक्ति को हरिद्वार से प्रधानमंत्री मोदी जी की रैली में देहरादून आना पड़ा क्योंकि उस बुजुर्ग को उनकी भूख खींच लाई देहरादून, परन्तु संवेदनहीन, अधिकारियों ओर राशन डीलर को क्या पता कि भूख क्या होती हैं। इस अत्यंत ही संवेदनशील गंभीर मामलें में जनहित न्यायहित में जल्द से जल्द राशनकार्ड के संबंध में कार्यवाही कर उन बुजुर्ग को पूर्व में 8 वर्षो से ना मिला राशन दिलवाने की कृपा करें और संवेदनहीन अधिकारियों, राशन डीलर के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें। मैं ओर पीड़ित बजुर्ग व्यक्ति सदा आपके आभारी रहेंगे।
मानवाधिकार आयोग द्वारा प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए आयोग की डबल बेंच द्वारा शिकायत पर तत्काल सुनवाई की गई और आयोग के सदस्य न्यायमूर्ति अखिलेश चन्द्र शर्मा तथा सदस्य पूर्व आईपीएस राम सिंह मीना द्वारा कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार को नोटिस जारी किया गया कि शिकायतकर्ता द्वारा एक बुजुर्ग बलवंत कुमार निवासी दौतलपुर-हजरतपुर बुधवाशहीद हरिद्वार का 8 वर्षो से राशनकार्ड नहीं बना ओर डीलर द्वारा उनका राशनकार्ड नहीं देने के संबंध में कार्यवाही हेतु शिकायत प्रस्तुत की है। न्यायहित में शिकायत की प्रति जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेषित कर दी जाये कि वह इस संबंध में जाँच कराकर आख्या 4 सप्ताह तक अपनी आख्या आयोग के समक्ष प्रस्तुत करेंगे ।