एक्सक्लूसिव

उत्तराखंड:विपरीत परिस्थितियों में भी पहाड़ों में बर्फ़ के बीच अपनी ड्यूटी पर अडिग पुलिस के जवान,जवानों का कहना है कि वे किस्मत वाले हैं(वीडियों)

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड:विपरीत परिस्थितियों में भी पहाड़ों में बर्फ़ के बीच अपनी ड्यूटी पर अडिग पुलिस के जवानवीडियों-

जनपद चमोली स्थित बद्रीनाथ धाम बर्फ के आगोश में है। धाम के आसपास कई फिट से भी अधिक बर्फ जम चुकी है और तापमान माइनस तक पहुंच गया है। भारी बर्फबारी के बीच ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी चौकी श्री हनुमानचट्टी में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सम्भाले चमोली पुलिस के जवान धर्मेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, कुंवर सिंह और अवतार सिंह मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।

ऐसे मुश्किल हालातों में अपनी ड्यूटी पर अडिग जवानों का कहना है कि वे किस्मत वाले हैं कि उन्हें विपरीत परिस्थिति में ड्यूटी करने का सौभाग्य मिला है। सामान्य हालत में तो कोई भी ड्यूटी कर सकता है, ऐसे हालातों में ड्यूटी करना एक चुनौती है।

वीडियों-

Related Articles

Back to top button