भूपेन्द्र लक्ष्मी
देहरादून के इंदिरापुरम फेज प्रथम में हरित पट्टी पर लगवाए गए पेड़ों को ठेकेदार से सांठगांठ कर एमडीडीए ने पुलिस की मौजूदगी में उखड़वाया
देहरादून के इंदिरापुरम फेज प्रथम में एक ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए MDDA ने हरियाली के लिए घोषित जमीन पर कंक्रीट की पार्किंग बनवा डाली। सरकारी दस्तावेजों के अनुसार एमडीडीए ने ही इस भूखंड को हरित पट्टी घोषित किया था, लेकिन ठेकेदार से सांठगांठ कर हरित पट्टी पर लगाए गए पेड़ों को एमडीडीए ने पुलिस की मौजूदगी में उखड़वा दिया।
जिस भूखंड को MDDA ने हरियाली के लिए चुना था वहां पर रातों-रात पार्किंग बनवाने का फैसला आखिर क्यों लिया गया? क्या किसी को लाभ पहुंचाने हेतु?
इस संवाददाता ने जिलाधिकारी देहरादून के जनता दरबार में इस संबंध में दिनांक 20/02/2023 को शिकायत दर्ज़ कर निवेदन किया कि एमडीडीए के इस मामले में सम्मिलित अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत के जांच के आदेश कर व्यापक जनहित में तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करें।
जिलाधिकारी देहरादून के जनता दरबार में मुख्य विकास अधिकारी देहरादून झरना कमठान ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए सचिव MDDA देहरादून को नोटिस जारी किया गया ।
क्या ऐसा हो सकता हैं कि पार्किंग बनाने की कार्यवाही सचिव की जानकारी में ना हो ? कृप्या कमेन्ट कर बताइए जरूर।