आरटीआई

देहरादून: लोगों की जान के मद्देनजर एसपी के पत्र पर तत्काल कार्यवाही करे अधिशासी अभियंता PWD : विवेक शर्मा राज्य सूचना आयुक्त

लोक सूचना अधिकारी/पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड देहरादून से मानव अधिकार आयोग द्वारा “देहरादून के नेहरू कालोनी क्षेत्र में फव्वारा चौक से हरिद्वार रोड जाने वाले मुख्यमार्ग पर श्री गुरुद्वारा जी एवम राहुल स्वीट शॉप के सामने मुख्य मार्ग के डिवाइडर के बीच में से जानलेवा कट होने के कारण कभी भी जानलेवा दुर्घटना हो सकती हैं,से संबन्धित शिकायत में निदेशक यातायात पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड देहरादून को नियमानुसार एवम् विधिनुसार उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था के संबंध में

इस संवाददाता द्वारा नियमानुसार जनहित में 48 घण्टे में विभागीय प्रमाण सहित मांगी गई थी क्योंकि सूचना का विषय स्पष्ट रूप से आमजनता की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ है।

मांगी गई सूचना:-

1- यह कि माननीय उत्तराखंड मानव अधिकार आयोग का आदेश जिस दिनांक को प्राप्त हुआ एवम् प्राप्ति पश्चात् जिस विभागीय रजिस्टर के पृष्ठ में दर्ज़ किया गया विभागीय प्रमाण सहित सूचना उपलब्ध करवाए। 

2- यह कि माननीय उत्तराखंड मानव अधिकार आयोग के आदेशों का अनुपालन करते हुए श्रीमान निदेशक यातायात पुलिस द्वारा की गई संपूर्ण कार्यवाही की विभागीय प्रमाण सहित सूचना उपलब्ध करवाए। 

3- यह कि इस प्रकरण से संबन्धित सम्पूर्ण पत्रावली की छायाप्रति उपलब्ध करवाए।

उपरोक्त बिंदुओं की संतोषजनक सूचनाएं उपलब्ध ना होने पर राज्य सूचना आयोग उत्तराखंड में शिकायत दर्ज करवाई गई।

 

उपरोक्त शिकायत पर सुनवाई करते हुए राज्य सूचना आयुक्त विवेक शर्मा द्वारा व्यापक जनहित में आदेश जारी किए गए कि 

आदेश:-

प्रस्तुत शिकायत की सुनवाई के समय शिकायतकर्ता उपस्थित,लोक सूचना अधिकारी की ओर से दीपक नौटियाल, उप निरीक्षक एवं मनमोहन सिंह रावत उपस्थित हैं, लोक सूचना अधिकारी की आख्यायें डाक के माध्यम से प्राप्त हुयी, जिन्हें परीक्षणोंपरांत पत्रावली का भाग बनाया गया।

आज उपस्थित लोक सूचना अधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा कथन किया गया कि उक्त स्थान पर सुरक्षा व दुर्घटना की सम्भावना के दृष्टिगत बैरियर लगाकर अस्थायी रूप से बंद किया गया है। तथा पुलिस अधीक्षक, यातायात देहरादून द्वारा अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, देहरादून को उक्त स्थल पर कट को स्थायी रूप से बंद किये जाने हेतु दिनांक 02.05.2023 को पत्र प्रेषित किया गया, किंतु उक्त के कम में कोई अग्रिम कार्यवाही उनके स्तर से नही की गयी।

एसपी ट्रैफिक द्वारा अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को भेजा गया पत्र:-

पत्रावली का परीक्षण किया गया एवं उभयपक्षों के मौखिक कथनों को सुनने पर तथ्य प्रकाश में आया कि अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, देहरादून के स्तर पर उक्त प्रकरण पर कार्यवाही अपेक्षित है, अतः अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, देहरादून को आज के आदेश की प्रति इन निर्देशों के साथ की जा रही है कि प्रकरण जनहित में होने के कारण तत्काल पुलिस अधीक्षक, यातायात देहरादून द्वारा दिनांक 02.05.2023 को प्रेषित पत्र के क्रम में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना न हो तथा कृत कार्यवाही से शिकायतकर्ता को भी अवगत करायेंगे।

बड़ा सवाल:आखिर अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग देहरादून राज्य सूचना आयुक्त विवेक शर्मा के आदेशों का कब तक करेंगे अनुपालन क्योंकि राज्य सूचना आयुक्त ने अपने आदेशों में स्पष्ट रूप से निर्देश जारी किए हैं कि तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना ना हो।

इस जानलेवा कट वाले स्थान पर बीच में मात्र बड़े-बड़े पत्थर लगा दिए हैं। उन्हें तो कोई भी फिर उठाकर साइड में रख सकता है जैसे पहले कट को खोल दिया जाता था। साथ ही एक तरफ सिर्फ यातायात पुलिस का बोर्ड लगा हुआ है उसे भी कभी भी कोई भी हटा सकता है।