एक्सक्लूसिव

देहरादून DM सोनिका का जनता दरबार: निर्देश देते ही नगर निगम ने तत्काल कांवली रोड मुख्य मार्ग पर प्लॉट से हटा दिया कूड़े का ढेर और लगा दिया बोर्ड

भूपेन्द्र लक्ष्मी

देहरादून के कांवली रोड क्षेत्र में आलोक गोयल नामक व्यक्ति ने मुख्य मार्ग 46 कांवली रोड पर अपने प्लॉट पर कूड़े का अंबार लगा रखा था, जबकि वर्तमान समय में डेंगू नामक बीमारी का प्रकोप चरम पर हैं। जिस कारण क्षेत्र में डेंगू या अन्य घातक वायरस फैलने का खतरा हैं।
यह संवाददाता दिनांक 25 सितंबर को अपने नजदीकी रिश्तेदार को वायरल से पीड़ित होने के कारण उनको देखने के लिए उनके आवास कांवली रोड पर गया उनकी हालत बहुत ही गंभीर थी। शिकायतकर्ता के रिश्तेदार द्वारा बताया गया कि हमारी दुकान जो कांवली रोड पर है उसके नजदीक ही आलोक गोयल नामक व्यक्ति ने मुख्य मार्ग 46 कांवली रोड पर पुरषोत्तम पान वाले की दुकान वाले चौराहे के निकट अपने प्लॉट पर कूड़े का अंबार लगा रखा है।

इस संवाददाता ने इस अत्यन्त ही जनहित के मामलें में दिनांक 10/10/2022 को देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी सोनिका के समक्ष शिकायत प्रस्तुत कर निवेदन किया गया कि शिकायत का विषय अत्यंत ही गम्भीर हैं,जोकि स्पष्ट रूप से आमजनता की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ है इसलिये न्यायहित जनहित में तत्काल से तत्काल सम्बन्धित विभाग के अधिकारीयों को कार्यवाही हेतु निर्देशित कर संपूर्ण मामले की रिपोर्ट तलब करने की कृपा करें।
जिलाधिकारी सोनिका ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जनता दरबार में मौजूद जिम्मेदार आधिकारी को शिकायत के सम्बंध में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया कि मामला बहुत ही गंभीर है इसलिए इसमें तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
DM सोनिका के आदेश जारी करते ही नगर निगम के अधिकारी तत्काल ही जाग गए, जबकि काफ़ी लंबे समय से मुख्य मार्ग पर प्लॉट के मालिक ने कूड़े का ढेर लगा रखा था तब किसी ज़िम्मेदार की नज़र उस पर नही पड़ी।
नगर निगम ने तत्काल ही प्लॉट से कूड़ा हटवाकर वहा कूड़ा ना डालने का बोर्ड भी लगा दिया गया। इसे कहते हैं देहरादून की डीएम सोनिका के जनता दरबार में दिए जा रहे निर्देशों का असर, वास्तव में बधाई की पात्र हैं सोनिका जो वास्तव में सीएम धामी की राह पर चल आमजनता की वास्तव में अपने जनता दरबार के माध्यम से मदद कर रही हैं।

 

Related Articles

Back to top button