एक्सक्लूसिव

थाना देवप्रयाग की अनूठी पहल क्षेत्र के गांवों में जो लड़की अपनी शादी में शराब पिलाने का विरोध करेगी थाना उसको रु 10 हज़ार 1 का करेगा भुली कन्यादान

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

उत्तराखंड के जिला टिहरी गढ़वाल के थाना देवप्रयाग की एक अनूठी और सराहनीय पहल थाना देवप्रयाग पुलिस अपने वेतन से करेगी 10001/- रुपये (रु दस हज़ार एक ) का भुली कन्यादान जिसमें थाना क्षेत्र के 101 गांव में किसी भी परिवार में लड़की की शादी होने पर जो भी लड़की अपनी शादी में शराब पीने-पिलाने का विरोध करेगी उसको ईनाम के तौर पर भुली कन्या दान के रूप में 10001/-रुपये भुली कन्या दान पुरुकार स्वरूप दिये जायेंगे । जो थाना देवप्रयाग पुलिस अपने वेतन से देगी ।

थाना देवप्रयाग की इस सराहनीय पहल से पहाड़ में शादी बारात में कॉकटेल,मेंहदी आदि के दिन पिलाई जाने वाली शराब पर प्रतिबंध लगेगा और लोंगो के घर बर्बाद होने से बचेंगे।

थाना देवप्रयाग प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि आज इस सम्बंध में थाना क्षेत्र सभी ग्राम प्रधानो के साथ एक गोष्ठी भी की गई जिन्हें इस भुली कन्या दान पुरुस्कार के बारे में बताया गया। उनके द्वारा भी पूर्ण रुप से सहयोग करने हेतु बताया और समाज मे पुलिस द्वारा इस नई पहल को बहुत सराहनीय बताया इससे समाज में एक नई जागरूकता आएगी। शराब के कारण कई घर तबाह होने से बच सकेंगे और शादी बारात में कॉकटेल में पिलाई जाने वाली शराब पर बर्बाद होने वाले धन की आर्थिक बचत भी होगी।