भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
एसजीआरआर खेलोत्सव-2021 बालक वर्ग में शाहरुख व बालिका वर्ग में दिव्या ने लगाई सबसे लंबी कूद
कबड्डी में स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल ने लहराया परचम
चक्का फेंक में महेश नेगी और खुशबु रहे अव्वल
देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता खेलोत्सव-2021 के पांचवें दिन क्रिकेट, कबड्डी, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, दौड सहित ऐथलैटिक्स मुकाबले खेले गए। कबड्डी में स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल्स ने खिताबी जीत दर्ज की। बालिका वर्ग फाइनल रस्साकशी में नर्सिंग की टीम विजेता रही, बालक वर्ग फाइनल रस्साकशी में एग्रीकल्चर साइंस ने बाजी मारी। शनिवार को खेलोत्सव के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के खेल मैदान पर शुक्रवार को खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ डाॅ अनिल कुमार मेहता, सलाहकार, चेयरमैन, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़, डाॅ आर.पी. सिंह, काॅओर्डिनेटर, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय व विजय नौटियाल, अधिकृत हस्ताक्षरी प्रबन्धक श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन ने संयुक्त रूप से किया।
चक्का फेंक बालक वर्ग में महेश नेगी ने प्रथम स्थान हासिल किया, अनस खान दूसरे व तुषार भण्डारी तीसरे स्थान पर रहे। चक्का फेंक बालिका वर्ग में खुशबू पहले, ज्योति पाण्डे दूसरे व सोनाली रावत तीसरे स्थान पर रहीं। गोला फेंक बालक वर्ग में अनस खान पहले, तुषार भण्डारी दूसरे व दीपक अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे। गोला फेंक बालिका वर्ग में सोनाली रावत पहले, साक्षी क्षेत्री दूसरे व ज्योती पाण्डे तीसरे स्थान पर रहीं। उंची कूद बालक वर्ग में गौरव ग्यांशू व बालिका वर्ग में रिया नौटियाल अव्वल रहे। भाला फेंक बालक वर्ग में विशाल सैनी व बालिका वर्ग में ज्योति पाण्डे ने बाजी मारी। लंबी कूद में मोहम्मद शाहरुख व बालिका वर्ग में रिया नौटियाल प्रथम विजेता रहे।
400 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में ह्यूमैनिटीज के अर्पित नेगी ने बाजी मारी, 400 मीटर बालिका वर्ग में बेसिक एण्ड एप्लाइड साइसं की करिश्मा चैहान अव्वल रहीं। 200 मीटर बालक वर्ग की दौड में मैनेजमेंट के समर ध्यानी व 200 मीटर बालिका वर्ग में रिया नौटियाल ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। कबड्डी का फाइनल बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंस व फार्मास्यूटिकल की टीमों के बीच खेला गया। फार्मास्युटिल ने एप्लाइड साइंसेज़ को 22-13 से पराजित किया।
फुटबाॅल का पहले लीग मुकाबले में स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंस ने फार्मास्यूटिकल्स को 2-1 से, मैनेजमेंट ने एक्ग्रीकल्चर को 1-0 से व नर्सिंग ने ह्यूमैनिटीज को 2-1 से पराजित किया। फुटबाल का अंतिम लीग मुकाबला आई.टी. व पैरामैडिकल के बीच कांटे का रहा। निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकीं। मैच का निर्णय पैनल्टी शूट आउट से हुआ, इसमें आई.टी. ने पैरामैडिकल को 3-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। पहले सेमीफाइनल में मैनेजमेंट की टीम ने बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंस को 1-0 से पराजित किया, दूसरे सेमीफाइनल में नर्सिंग ने आईटी की टीम को हराया। फुटबाल का फाइनल शनिवार सुबह खेला जाएगा।
इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ यू.एस.रावत, कुलसचिव डाॅ दीपक साहनी, विश्वविद्यालय समन्वयक डाॅ आर.पी.सिंह, डाॅ आशीष कुलश्रेष्ठ, डाॅ प्रशांत माथुर, डाॅ बिजेन्द्र सिंह गुसाईं, डाॅ वैभव शर्मा, डाॅ मालविका कांडपाल, खेलोत्सव-2021 के समन्वयक डाॅ मनोज गहलोत, डाॅ मनीष देव, डाॅ दीपक सोम, सौरभ गुलेरिया, डाॅ मीनू चैधरी, डाॅ दिव्या नेगी घई, डाॅ सोनिया गम्भीर, आदि मौजूद थे।