विशेष

उत्तराखंड STF द्वारा आम जनता को साइबर अपराधों के प्रति जागरुक करने हेतु हिन्दी व अग्रेजी भाषा में जारी की गयी साइबर निर्देशिका

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

*उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा आम जनता को साइबर अपराधों के प्रति जागरुक करने हेतु हिन्दी व अग्रेजी भाषा में जारी की गयी साइबर निर्देशिका* ।

बढ़ते साईबर अपराधों के परिप्रेक्ष्य में देश के विभिन्न राज्यो से साईबर अपराधी आम जनता की गढ़ी कमाई हेतु अपराध के नये- नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे हैं । जिस पर स्पेशल टास्क फोर्स व साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा लगातार देशभर से ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी एंव ऐसे अपराधों से बचाव हेतु आम-जनता को निरन्तर जागरुकता सदेंशो एव कार्यक्रमों के माध्यम से ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास किये जा रहे है ।
इसी क्रम साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा निरन्तर प्राप्त हो रही साइबर घटनाओं पर कार्यवाही करते हुये *विगत 10 माह में लगभग 2,00,00, 000 ( दो करोड रुपये ) की धनराशि साइबर अपराधियों से पीडितो की सुरक्षित कर वापस करायी गयी* ,तथा साथ ही साइबर अपराधों में सलिप्त अपराधियों की राज्य ही नही अपितु देशभर में जानकारी प्राप्त कर ऐसे अपराधियों की निरन्तर गिरफ्तारी कर ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा रहा है, साथ ही विभिन्न वर्गो के लोगो के साथ समंजस्य स्थापित कर ऐसे अपराधों पर रोक लगाये जाने हेतु सुझाव प्राप्त किये जा रहे है।

निर्देशिका हिन्दी

प्राप्त सुझाव के आधार पर *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स अजय सिंह के निर्देशन में ऐसे अपराधों के बचाव हेतु साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा आम जनता के लिये हिन्दी व अग्रेजी भाषा में एक साइबर निर्देशिका का प्रकाशन किया जा रहा है*, जिसमें वर्तमान में प्रचलित विभिन्न साइबर अपराधों (*बैक/कम्पयुटर/मोबाइल/सोशल मीडिया सम्बन्धी* ) से बचाव हेतु निर्देश जारी किये गये है, जिनको पढकर व उनका व्यापक प्रचार प्रसार कर ऐसे अपराधों से बचाव किया जा सकता है ।
उक्त निर्देशिका में बहुत ही सरल माध्यम से साइबर अपराधों से बचाव हेतु *छोटे-2 सन्देश* जारी कर आम-जनता को ऐसे अपराधों के बचाव के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है ।

निर्देशिका अंग्रेजी

अपील

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स अजय सिंह द्वारा उक्त निर्देशिका के जारी किये जाने पर आम जनता से अपील की जाती है, कि प्रत्येक स्तर पर उक्त निर्देशिका का जनहित में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय* जिससे की समाज के प्रत्येक वर्ग को साइबर अपराधों से बचाव किया जा सके , तथा साथ ही यदि किसी भी आम-जनमानस या सरकारी/ वित्तीय या गैर वित्तीय संस्थान द्वारा किसी भी प्रकार का साइबर जागरुकता अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में स्पेशल टास्क फोर्स व साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन से किसी भी प्रकार की साहयता की आवश्यकता हो तो आप साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन की मेल आई-डी या व्यक्तिगत रुप से आकर सम्पर्क कर सकते है, तथा यदि किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध सम्बन्धी कोई घटना घटित हो तो वह साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन की मेल आईडी व साइबर हैल्प लाईन (*1930*) पर तत्काल सम्पर्क कर सकते है ।