एक्सक्लूसिव

मुख्यमंत्री:ट्रांसफर स्वाभाविक भी होते हैं ट्रांसफर कप्तान को हाईकोर्ट से पहले उच्चाधिकारियों के समक्ष रखनी चाहिए थी अपनी बात(वीडियो)

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

जिला उधमसिंह नगर के पूर्व कप्तान बरिंदरजीत सिंह द्वारा अपना स्थानांतरण होने पश्चात हाई कोर्ट का रुख करने के मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई ।

मुख्यमंत्री का कहना है कि उत्तराखंड का 20 सालों का इतिहास देखेंगे तो उत्तराखंड पुलिस का या जिलाधिकारियों का तो हमने कोशिश की है कि हर कोई परफॉर्म करें और उसके लिए हमने समय दिया है । पुलिस के अधिकारी हो चाहे प्रशासन के अधिकारी हो या जो वीर सीनियर मोस्ट अधिकारी हमने उनको कार्य करने का अवसर दिया है । जहां तक कोई अधिकारी अगर यह कहता है कि मुझे हटाया गया है तो मैं समझता हूं कि उनको पहली बात तो बात बोलनी नही चाहिए ओर हम हर किसी को अवसर देते हैं और स्थानांतरण स्वाभाविक भी होते हैं कोई नई बात नहीं है कई बार कई अधिकारी बहुत अच्छे भी होते हैं तथा उनकी आवश्यकता अन्य स्थानों पर होती है ।
यह सोचना कि मुझे प्रताड़ित किया गया है मैं समझता हूं कि उचित नहीं है ओर निश्चित रूप से यहां तो हमारे जो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी हैं वह तो हमेशा तत्पर रहते हैं और उनकी नैतिक ख्याति भी है कि वह बहुत लिबरल रहते हैं बहुत तरीके से बात करते हैं हर किसी की बात सुनते हैं तो हाईकोर्ट जाने से पहले उधमसिंह नगर के पूर्व कप्तान बरिंदरजीत सिंह को अपनी बात उनसे कहनी चाहिए थी तो ज्यादा अच्छा होता ।