देहरादून। प्रदेश में मंगलवार को मौसम का मिजाज एकाएक बदला, दोपहर से चारधाम बदरीनाथ, केदानाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धामों में बर्फबारी शुरू हो गई, जबकि निचले पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने से एकाएक ठंड बढ़ गई है। मैदानी क्षेत्रों में दिनभर बादलों की आंखमिचौली से तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई।
कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बुधवार को भी दून समेत तीन जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। तीन हजार मीटर से अधिक ऊंची चोटियों केदारनाथ व बदरीनाथ, औली और हर्षिल की चोटियों पर हिमपात जारी रहने की संभावना है।
चारधामों में गिरी बर्फ
मंगलवार को सुबह से ही पर्वतीय जनपद चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी में घने बादल छाए रहे। यहां बर्फीली हवाएं चलने से ठंड में एकाएक इजाफा हो गया। दोपहर एक बजे से हल्की वर्षा शुरू हुई और चारधामों में बर्फबारी शुरू हो गई। चारधाम के अलावा त्रियुगीनारायण, चोपता, हेमकुंड साहिब, गौरसों, औली, हर्षिल आदि क्षेत्रों में भी बर्फबारी जारी रही।
यहां है कड़ाके की ठंड
उधर, देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह जपवदों में दिनभर बादल छाए रहने से तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक अधिक 22.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि बीते सोमवार को दून का अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रहा था।
मौसम का अनुमान
अचानक मौसम बदला, बूंदाबांदी से ठंड बढी
मसूरी। बीते सोमवार को मसूरी का मौसम बहुत खुशगवार रहा लेकिन मंगलवार सुबह शहरवासी नींद से जागे तो हल्की फुल्की फुहारें पड़ रही थी जिससे मौसम में ठंडक बढ गयी। मौसम में आए इस बदलाव से शहरवासी अच्छी बारिश की आस में दिन भर आसमान को ताकते रहे लेकिन अनेक बार बूंदाबांदी के बाद भी अच्छी बारिश नहीं हो सकी।
हालांकि रात तक आसमान में बादल डेरा जमाए हुए हैं और बारिश की संभावनाएं बरकरार है। फसलों को भी बारिश न होने से नुकसान हो रहा है। इस साल अभी तक मसूरी व धनोल्टी आदि क्षेत्रों में बर्फबारी नहीं होने से गर्मियों के दिनों में पानी की कमी होने की आशंकाएं पैदा हो रही है।