भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
मुख्यमंत्री बदलने की लगती रहे अटकलें परंतु मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कल फिर हैं गैरसैंण कार्यक्रम में व्यस्त।
उत्तराखण्ड राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत कल से फिर गैरसैण में होंग क्योंकि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत का कल का दैनिक कार्यक्रम दिनांक 07 मार्च, 2021 ( रविवार)का ये हैं कि मुख्यमंत्री कल 10 बजकर 40 मिनट बजे प्रस्थान (कार द्वारा) आगमन प्रस्थान हेलीकॉप्टर द्वारा) आगमन । 10 बजकर 45 मिनट पर कार द्वार प्रस्थान करेंगे । वहीं 10 बजकर 50 मिनट मुख्यमंत्री आवास, देहरादून जीटीसी हेलीपैड, देहरादून जीटीसी हैलीपैड, देहरादून से भराडीसैण हैलीपैड गैरसैंण चमोली रवाना होंगे ।
मुख्यमंत्री उसके बाद भाजपा के समस्त जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे । वहीं आरक्षित/रात्रि विश्राम करेंगे । उसके बाद दिनांक 08 मार्च, 2021 ( सोमवार) ,10.00 बजे प्रस्थान (कार द्वारा) 1030 बजे आगमन है । मुख्यमंत्री आवास भराडीसैण चमोली राजकीय पॉलिटेक्निक, गैरसैण चमोली । Centre of Excellence in Employment, Enterpreneurship and Innovation का उद्घाटन करेंगे । फिर उसके बाद प्रस्थान (कार द्वारा) राजकीय पॉलिटेक्निक, गैरसैण, चमोली रामलीला मैदान गैरसैण,में करेंगे। उसके बाद सीएम अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पं० दीनदयाल किसान कल्याणयोजनान्तर्गत प्रदेश में महिला स्वंय सहायता समूहों के लिए वृहद व्याज मुक्त ऋण वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ डा० धन सिंह रावत, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तराखण्ड सरकार,संगठन मंत्री भाजपा एवं कुलदीप कुमार महामंत्री प्रदेश भाजपा भी रहेंगे।