एक्सक्लूसिव

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में घूम रहे बाकी दलों के उम्मीदवारों को कहा चोर डकैत विपक्षियों में आक्रोश(वीडियों)

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून मसूरी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित रक्षाबंधन समारोह में कैबिनेट गणेश जोशी ने मसूरी में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चोर डकैत की संज्ञा दे डाली मंच से भाषण देते हुए मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी में बरसाती मेंढकों की तरह चुनाव प्रत्याशी आ रहे हैं उन्होने कार्यक्रम मेें मौजूद लोगो और महिलाओं से 2022 में चुनाव के मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों को चोर डकैत बोलते हुए मसूरी विधानसभा में घुसने नहीं देने का आग्रह किया गया।

वीडियों

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि सत्ता की बागडोर ऐसे लोगों के हाथों में आ गई है कि जिन्हें अपने प्रतिद्वंदी कीड़े मकोड़े नजर आते हैं उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्री बेलगाम हो चुके हैं और ऐसी बयान बाजी से लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है।

कांग्रेस प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली ने कहा कि गणेश जोशी सत्ता के नशे में चूर हो चुके हैं और उन्हें इस प्रकार के बयान देने को लेकर साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी किस प्रकार से लोकतंत्र की हत्या करना चाह रही है उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है और किसी को भी चोर डकैत कहने से पहले उन्हें खुद अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।