भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
उत्तराखंड पुलिस ने अन्तर्राजीय गैंग के शातिर साइबर ठग को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार
साइबर अपराधियों पर चमोली पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, एनीडेस्क एप्प डाउनलोड करवाकर देशभर में लाखों की ठगी करने वाला साइबर ठग पुलिस की गिरफ्त में।
वर्तमान समय में साइबर ठग नये-नये तरीके अपनाकर आनजनमानस को साइबर ठगी शिकार बना रहे है। जिसमें से एक तरीका एनी डेस्क एप डाउनलोड करवा कर ठगी की जा रही है। गूगल पर किसी कस्टमर केयर का नम्बर सर्च कर जब आप काल करके अपनी कोई परेशानी बताते है तो फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी एनी डेस्क एप डाउनलोड करने को कहते है। उसके बाद एक पासवर्ड आता है जिसे जानने के बाद मोबाइल स्क्रीन शेयर हो जाती है। ठगी करने वाला सामने वाले व्यक्ति को होल्ड पर रहने के बात करता है और उसके बाद एसएमएस बॉक्स में जाता है और जो ओटीपी नंबर आता है उसे देख लेता है। जब तक व्यक्ति होल्ड पर रहता है इस दौरान उसके खाते से हजारों रुपए की राशि ट्रांसफर हो जाती है। इसी प्रकार दिनांक 11.11.2021 को जे0पी0 कंपनी में कार्यरत श्री सुभाष चन्द नौटियाल, निवासी- जे0पी0 कम्पनी लामबगड, जोशीमठ द्वारा थाना गोविन्दघाट पर आकर तहरीर दी की मेरा एस0बी0आई बैंक में खाता है। मैं एसबीआई योनो ऐप के सम्बन्ध में जानकारी चाहता था मैंने कस्टमर केयर का नम्बर गूगल पर सर्च किया तो मो0न0 9452988493 पर मेरी फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी से बात हुई उसके द्वारा मुझे एनी डेक्स ऐप डाउनलोड करने हेतु बताया गया। मेरे द्वारा एनी डेक्स एप डाउनलोड करने के कुछ समय बाद ही मेरे एस0बी0आई खाते से ₹ 1,50,000 (एक लाख पचास हजार रुपये) की धोखाधड़ी हो गयी। उपरोक्त शिकायत के आधार पर थाना गोविन्दघाट में मु0अ0सं0 06/2021 धारा 420 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। प्रकरण में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा गठित पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। टैक्निकल टीम द्वारा दी गई सूचना/लीड के आधार एवं पुलिस टीम के अथक प्रयासों के उपरान्त धोखाधड़ी में प्रयुक्त HDFC बैंक खाता संख्या 50100445385546 के आधार पर ज्ञात हुआ की अभियुक्त जिला मण्डला (मध्यप्रदेश) में छुपा हुआ है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम को मण्डला मध्यप्रदेश रवाना किया गया। पुलिस टीम की सुरागरसी-पतारसी कर उपरोक्त खाताधारक राजकुमार पुत्र नोखेलाल, निवासी- घुरनेर, जिला-मण्डला मध्यप्रदेश उम्र 29 वर्ष को थाना मण्डला बुलाया गया। जहां अभियुक्त राजकुमार द्वारा पूछताछ में बताया गया की कुछ समय पहले मैं पेरम्बूदूर चेन्नई तमिलनाडु में रहता था और वैल्डिंग का काम करता था। HDFC बैंक खाता संख्या 50100445385546 मेरा ही है। खाता खुलवाने वाले फार्म पर मेरे ही हस्ताक्षर है। भोले-भोले लोगों से धोखाधड़ी करके जो पैसा खाते में आता था उस पर मुझे कमीशन मिलता है। खाते में लिंक मोबाइल नम्बर 9199232754 मेरे दोस्त फिरोज अंसारी का है जो झारखण्ड़ का रहने वाला है और पहले तमिलनाडु में ही रहता था। अब कहाँ है इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। जबकि दूसरा मोबाइल नम्बर 6381134699 मेरा ही है। मुझे पता चला की पुलिस मुझे ढूंढ रही है तो मैं पेरम्बूदूर चेन्नई से भागकर अपने गांव घुरनेर मण्डला मध्यप्रदेश वापस आ गया। खाते की पासबुक व एटीएम भी मैने किसी को दे रखी है। खाते में दिनांक 01.11.2021 से 11.02.2021 तक लाखों की लेनदेन के बारे में जब अभियुक्त से पूछा गया तो कोई उत्तर नहीं दें पाया। जिसके बाद मु0अ0सं0 06/2021 वादी सुभाष चन्द नौटियाल के खाते से एक लाख पचास हजार रुपये स्वंय के खाते में की गयी ट्रांजेक्शन डिटेल्स दिखायी गयी तो यह कोई भी जानकारी स्पष्ट रुप से नही दें सका। उक्त व्यक्ति के पास से एक मोबाइल फोन Redmi 9A व धोखाधड़ी में प्रयुक्त मोबाइल नम्बर 6381134699 प्राप्त हुआ है। धोखाधड़ी के सम्बन्ध में स्पष्ट जानकारी न देने पर अभियुक्त उपरोक्त को मण्डला मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर स्थानीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर उत्तराखण्ड़ लाया गया।
अभियुक्त राजकुमार द्वारा पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि योनो ऐप की जानकारी लेने हेतु संतोष चन्द द्वारा जब कस्टमर केयर नंबर सर्च किया गया तो कस्टमर केयर अधिकारी की जगह अभियुक्त ने गूगल पर अपना नम्बर डाला था। जिसके बाद अभियुक्त के कहने पर सन्तोष चन्द ने उन्हें कस्टमर केयर अधिकारी समझ के एनी डेस्क एप डाउनलोड किया और अपना पासवर्ड साझा किया।
पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्धारा जनता से अपील की गयी है –
वीडियों-
◆ कृपया गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर कस्टमर केयर नम्बर न ढूंढें।
◆ कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित कम्पनी / बैंक की अधिकारिक वेबसाईट से ही देखें ।
◆ किसी अंजान व्यक्ति के बहकावे मे आकर Any Desk, Quick Support आदि Remote Access app डाउनलोड न करें
◆ अन्य किसी एप्प को डाउनलोड करने से पहले उसकी उपयोगिता की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात ही डाउनलोड करें।
◆ कोई भी शक होने पर तत्काल नजदीकी थाने या वर्चुअल पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें व आर्थिक साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सम्पर्क करें।
गिरफ्तार अभियुक्त- राजकुमार पुत्र नोखेलाल, निवासी- घुरनेर, जिला-मण्डला मध्यप्रदेश उम्र 29 वर्ष।
बरामद माल- मोबाइल फोन Redmi 9A,
पुलिस टीम-
1- उपनिरीक्षक विनोद चौरसिया (थाना गोविन्दघाट)।
2- कां0 131 ना0पु0 निखिल त्यागी (थाना गोविन्दघाट)।
3- कां0 122 ना0पु0 आशुतोष तिवारी (एस0ओ0जी0)।