एक्सक्लूसिव

एक्सक्लुसिव: उत्तराखंड देहरादून राजपुर विधानसभा प्रत्याशी कॉंग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार का गज़ब का कॉन्फिडेंस

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड में आज 10 मार्च को मतगणना थी लेकिन जीत जाने का कॉन्फिडेंस या फिर कहा जाए कि ओवरकॉन्फिडेंस जी हां ऐसा ही कुछ नजारा देहरादून की राजपुर विधानसभा क्षेत्र में देखने में आया जहां कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार के कैंप कार्यालय में कार्यालय के बोर्ड को नया पेंट किया गया तो उसमें मतगणना से पहले ही विधायक लिख दिया गया था। उत्तराखंड के एक बहुत ही लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल ने दिनाँक-06-3-2022 को इस मामलें में खबर भी प्रकाशित की थी।

राजकुमार इस विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं और 2012 से सत्रह के बीच विधायक भी रह चुके हैं लेकिन 2017 में वह पूर्व विधायक हो गए थे लेकिन एकाएक मतगणना से चार दिन पहले बोर्ड में पूर्व नहीं विधायक लिखा गया जिससे लगता है कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार को अपनी जीत का पूरा विश्वास था और रिजल्ट से पहले ही अपने को वर्तमान विधायक घोषित कर दिया था ,परंतु हुआ क्या भाजपा प्रत्याशी खजांदास ने 11163 वोटो से राजकुमार को हरा दिया।

भाजपा प्रत्याशी को मिले 37027 मत औऱ कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 25864 मत।