ब्रेकिंग

बिगब्रेकिंग:उत्तराखंड पुलिस की नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध लगातार धरपकड जारी स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड: नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चमोली पुलिस की धरपकड लगातार जारी , 9.98 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा नशे एवं ड्रग्स के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों के कारोबार पर लगातार सख्ती बरती हुई है। नशा कारोबारियों पर नकेल कसने व जनपद चमोली को नशामुक्त बनाए जाने के लिये चैकिंग अभियान चलाकर समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष व एस0ओ0जी0 को वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। नशा मुक्त चमोली के उक्त अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु कोतवाली कर्णप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए एसओजी की टीम ने दिनांक 03.03.2022 को चैकिंग के दौरान नौटी बैंड कर्णप्रयाग पार्क के पास 01 व्यक्ति देवेन्द्र पोखरियाल पुत्र चंदन सिंह से 9.98 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग पर मु0अ0स0 20/22 धारा 8/21 NDPS ACT तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को वैधानिक कार्यवाही कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
अभियुक्त से बरामद माल की कीमत लगभग अस्सी हजार रुपये आंकी जा रही है, गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की गई एवं प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त सम्बन्ध में आगे भी कार्यवाही की जायेगी।

नाम व पता अभियुक्त —— देवेन्द्र पोखरियाल पुत्र चंदन सिंह उम्र-49 वर्ष निवासी ग्राम पोखरियाल गांव थाना लंबगॉव जनपद टिहरी गढवाल हाल निवासी निकट हवाई पट्टी गौचर चमोली।
मु0अ0सं0— 20/22 धारा— 8/21 NDPS ACT
बरामद माल —9.98 ग्राम स्मैक
अनुमानित कीमत— रु0 80,000
पुलिस टीम—(1) निरीक्षक मनोज नेगी प्रभारी एस.ओ.जी/ए.डी.टी.एफ
(2) कां0 157 ना0पु0 महेन्द्र कुमार
(3) कां0 24 स0पु0 यतेन्द्र
(4) कां0 94 स0पु0 रविकान्त आर्या