विशेष

हरीश रावत की तस्वीर छेड़छाड़ मामलें में भाजपा को कड़ी चेतावनी परंतु ट्विटर हैंडल पर खबर लिखे जाने तक वह तस्वीर अब भी मौजूद

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की छेड़छाड़ कर तैयार की गई तस्वीर ट्वीट किए जाने के कारण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तराखंड इकाई को भविष्य में और अधिक सावधान रहने की चेतावनी दी है और उसे आचार संहिता के सभी प्रावधानों का पालन करने की हिदायत दी है।
पिछले हफ्ते निर्वाचन आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री रावत की छेड़छाड़ से तैयार की गई तस्वीर को ट्वीट करने के लिए भाजपा की उत्तराखंड इकाई को नोटिस जारी किया था। इस तस्वीर में रावत को एक मौलवी के रूप में दिखाया गया था।
बुधवार को जारी निर्वाचन आयोग के एक आदेश में कहा गया है कि प्रदेश भाजपा ने जवाब में बताया है कि ट्वीट का उद्देश्य न तो आदर्श आचार संहिता के किसी प्रावधान का उल्लंघन करना था और न ही धर्म, नस्ल, जाति और भाषा के आधार पर समूहों के बीच कोई मतभेद पैदा करना था।

प्रदेश भाजपा ने आयोग को यह भी बताया कि ट्वीट को उसके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हटा दिया गया है परंतु ट्विटर हैंडल पर खबर लिखे जाने तक वह तस्वीर मौजूद हैं ।

आदेश में कहा गया, ‘‘निर्वाचन आयोग भाजपा की उत्तराखंड इकाई को भविष्य में और अधिक सावधान रहने की चेतावनी देता है और आदर्श आचार संहिता के सभी प्रावधानों और आयोग के अन्य दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन करने की हिदायत देता है।’’
निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसे प्रदेश भाजपा का जवाब संतोषजनक नहीं लगा। आदेश में कहा गया है कि फेसबुक के एक पोस्ट के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं और जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जो ‘‘अपने तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचेगी।’’