भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
उत्तराखंड में वर्ष 2022 में विधानसभा चुनावों में प्रलोभन देने वालों पर कार्यवाही हेतु जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय देहरादून क्षेत्रीय इकाई द्वारा आमजनता को संदेश पहुँचाहने हेतु प्रमुख समाचार पत्र,न्यूज पोर्टल्स तथा सोशल मीडिया आदि में लैंड लाईन फ़ोन नंबर गलत देना तथा मोबाईल फोन नंबर पर जवाब न देना।
समस्त मामला इस प्रकार हैं कि दिनाँक 30-01-2022 को प्रमुख समाचार पत्र,न्यूज मीडिया आदि में प्रकाशित किया गया हैं कि उत्तराखंड चुनावों में प्रलोभन देने वालों पर कार्यवाही के लिए जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय देहरादून क्षेत्रीय इकाई ने अपना पता और लैंड लाईन फ़ोन नंबर तथा मोबाईल फ़ोन नंबर जारी किये है। शिकायत पर अवश्य ही कार्यवाही होगी और सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।
इसके लिए उप निदेशक जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय दून क्षेत्रीय इकाई का पता निम्न हैं:-
तीसरी मंजिल श्री टावर रिस्पना पुल के पास हरिद्वार रोड को सूचना दी जा सकती है।
लैंडलाइन फोन नंबर:- 0135- 2666973, 266974
मोबाइल नंबर:-9554482480
ईमेल :- [email protected] तथा [email protected] ।
उपरोक्त लैंडलाइन फोन नंबर 01352666973 पर फोन किया गया तो उधर से बोला गया कि प्लीज़ चैक द नंबर यू हैव डायल इसके बाद मेरे द्वारा दूसरे लैंडलाइन फोन नंबर 0135266974 को डायल किया गया तो उधर से मात्र बीप-बीप की आवाज़ आयी और इस तरह की आवाज आने के बाद मैंने जब डायल किया गया नंबर चैक किया तो देखा कि उसमें एक डिजिट कम हैं।इसके बाद मैंने इसी नंबर 013566974 में एक नंबर 6 को जोड़कर डायल किया गया तो उधर से बोला गया कि प्लीज़ चैक द नंबर यू हैव डायल।तत्त्पश्चात मेरे द्वारा मोबाईल नंबर 9554482480 को डायल किया गया तो घंटी तो जाती रही परंतु फोन नही उठाया गया और ना ही उस मोबाईल नंबर से बैक कॉल आयी।
- इस अत्यंत ही गम्भीर प्रकरण में मेरे द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त केन्द्रीय निर्वाचन आयोग भारत ,नई दिल्ली/मुख्य सचिव उत्तराखंड/मुख्य निर्वाचन आयुक्त उत्तराखंड निर्वाचन आयोग,देहरादून/जिलाधिकारी देहरादून,उत्तराखंड को ईमेल एवं व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत भेज कर निवेदन किया गया कि यह बहुत ही गंभीर विषय हैं क्योंकि दिनाँक 30 01-2022 के समाचार पत्र,न्यूज पोर्टल्स तथा सोशल मीडिया आदि में जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय देहरादून क्षेत्रीय इकाई ने अपना पता और लैंड लाईन फ़ोन नंबर तथा मोबाईल फ़ोन नंबर जारी करते हुए लिखा गया हैं कि उत्तराखंड चुनावों में प्रलोभन देने वालों पर कार्यवाही की जाएगी परन्तु उनके द्वारा एक लैंडलाइन फोन नंबर गलत दिया हैं एक लैंडलाइन फोन नंबर में एक डिजिट कम हैं तथा मोबाईल फोन नंबर पर डायल करने के बाद घंटी जाने के बाद भी कोई रिस्पॉन्स नही मिला हैं लिए इस अत्यंत ही गंभीर मामलें में स्पष्टीकरण मांगने के साथ दोषियों पर तत्काल नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें तत्काल इसलिए क्योंकि चुनाव सर पर हैं।
बड़ा सवाल यह हैं कि आख़िर विधानसभा चुनावों में प्रलोभन देने वालों पर कार्यवाही हेतु जीएसटी इंटेलिजेंस देहरादून द्वारा आम जनता को संदेश पहुँचाहने हेतु प्रमुख समाचार पत्र आदि में जो लैंडलाइन फ़ोन नंबर दिए गए हैं वो गलत एवं अधूरे क्यों दिए गए हैं और जो मोबाईल नंबर दिया गया गया हैं उसकों भी ना तो रिसीव किया गया और ना ही उसके बाद बैक कॉल की गयी।