विशेष

गजब : मित्र पुलिस को जबरन गाड़ी मे बिठा कर शराब का मेडिकल कराने ले गया चुनाव मे गायब युवक

कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जिले में रात्रि चैकिंग के दौरान एक कांस्टेबल को जबरन गाड़ी में बैठाते कुछ लोगों का वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है । पुलिस विभाग ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
ऊधमसिंहनगर के झनकईया क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी को मैडिकल कराने के नाम पर अपनी कार में बैठाकर ले जाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है । मामले के अनुसार पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि बीते कई दिनों से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य त्रिलोक सिंह राणा लापता हैं । इसको लेकर पुलिस की एक टीम रात्रि चैकिंग कर खोजबीन कर रही थी । देररात पुलिस ने जब त्रिलोक सिंह राणा के पिता की कार रोकी और वीरेंद्र राणा से इस पूरे मामले पर जानकारी चाही, तो वो उत्तेजित हो गए । आरोपियों ने पुलिसकर्मी के सवालों का जवाब देने के बजाए उसे धमकाते हुए जबरन अपनी कार में बिठा लिया । इस दौरान इस घटना का वीडियो भी बनाया गया और ऐसा प्रतीत होता है कि वीडियो भी आरोपी पक्ष ने ही बनाया है । उधम सिंह नगर जिले के ए.एस.पी.देवेंद्र पिंचा ने बताया कि इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए देर रात ही पुलिस ने आरोपी विरेंद्र राणा के खिलाफ झनकईया थाने में आई.पी.सी.की धारा 362 और 353 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।