एक्सक्लूसिव

राजीव गांधी खेल रत्न का नाम अब हुआ ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड’, पीएम मोदी ने किया ऐलान सीएम धामी ने पीएम के इस निर्णय को बताया सराहनीय पहल

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के सम्मान में लिए गये ‘‘मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार’’ के निर्णय को सराहनीय पहल बताया है, उन्होंने कहा कि इस निर्णय से हमारे सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के खेल जगत के सम्मान में लिये गये इस निर्णय से हमारे खिलाड़ियों को सम्मान के साथ प्रेरणा भी प्राप्त होगी।

केंद्र सरकार ने खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदल दिया है । अब इसे मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के नाम से जाना जाएगा। इससे पहले यह अवॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम हुआ करता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मुझे पूरे भारत के नागरिकों से खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने के लिए कई अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं। उनकी भावना का सम्मान करते हुए, खेल रत्न पुरस्कार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कहा जाएगा।