भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
उत्तराखंड: हरिद्वार में कुंभ के दौरान हुए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट में हुए फर्जीवाड़े पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जुबानी जंग जारी है।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ मेले में कोरोना जाँच में हुए फर्जीवाड़े की न्यायिक जांच की मांग की है ओर कहा हैं कि सरकार ने तत्काल जांच का आदेश देकर अच्छा कार्य किया है लेकिन जांच पारदर्शी हो इसके लिए न्यायिक जांच होना बहुत जरूरी है।
वीडियों
वहीं अब इस जुबानी जंग में हरक सिंह रावत ने तीरथ सिंह रावत का साथ देते हुए कहा कि तीरथ सरकार को तो अभी 100 दिन हुए हैं और ऐसा कोई गड़बड़ काम तीरथ सिंह रावत के समय में नहीं हुआ है। जिससे हम कह सके क्योंकि यह गलत होगा क्योंकि तीरथ सबको साथ लेकर काम कर रहे हैं और मैं सोचता हूं कि सब का भरोसा भी है और इस समय आवश्यकता भी है कि सब लोग मिलजुल कर काम करें और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समय में अगर गड़बड़ हुई है तो उसकी जांच हो रही है।
साथ ही मंत्री हरक सिंह रावत ने यह भी कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत सिंपल से विधायक हैं और सरकार में भी नहीं है इस समय पार्टी में विधायक हैं, सदन के सदस्य हैं लेकिन सरकार में नहीं है और अब इतना तो सम्मान करना चाहिए कि भाई जो बेचारा सिर्फ विधायक है उसके खिलाफ हम कुछ बोले टिप्पणी करें तो अच्छा नहीं है।