प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीकानेर के दौरे पर रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया और करणी माता मंदिर पूजा अर्चना की। वहीं पीएम मोदी ने यहां से पाकिस्तान के सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि पवित्र सिंदूर को मिटाने का प्रयास करने वालों को धूल में मिला दिया गया है और जिन्होंने भारत का खून बहाया है उन्हें अब इसकी पूरी कीमत चुकानी पड़ी है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर के दौरे पर रहे। इस दौरान यहां पर उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। वहीं, पीएम मोदी ने करणी माता मंदिर पूजा अर्चना भी की। इसके बाद पीएम मोदी ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम ने पहली बार किसी जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपना संबोधन दिया था। जनसभा में को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान और पाक द्वारा पोषित आतंकवाद पर करारा प्रहार किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने पाकिस्तान के जख्म को कुरेदा।
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि जब मैं दिल्ली से यहां आया तो बीकानेर के नल एयरपोर्ट पर उतरा। पाकिस्तान ने भी इसे निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वे इस एअरबेस को नुकसान पहुंचाने में विफल रहे। सीमा के दूसरी तरफ रहीम यार खान एअरबेस है। यह आईसीयू में है। पता नहीं यह कब खुलेगा? भारत की सेना ने इस एअरबेस को नष्ट कर दिया है।
दरअसल, पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हमलों के कारण हुए नुकसान के बारे में बात किया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 6 एअरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया था। वहीं , इस कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने चुरू में दिए अपने बयान को भी याद किया। पीएम मोदी ने इस दौरान राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं गिरने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।
पीएम मोदी ने राजस्थान में कहा कि पवित्र सिंदूर को मिटाने का प्रयास करने वालों को धूल में मिला दिया गया है और जिन्होंने भारत का खून बहाया है, उन्हें अब इसकी पूरी कीमत चुकानी पड़ी है। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग मानते थे कि भारत चुप रहेगा, वे अब छिप गए हैं, जबकि जो लोग अपने हथियारों के बारे में शेखी बघारते थे, वे अब मलबे के नीचे दबे पड़े हैं।