uttarkhand

मेयर दीपक बाली की मांग पर सीएम ने मंच से ही घोषणा की और 2 घंटे के भीतर जीओ जारी हो गया

काशीपुर।  जनहित के मुद्दो को लेकर त्वरित निर्णय लेने के मशहूर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर अपने चिर- परिचित अंदाज से जनता का दिल जीत लिया। यूं तो मौका था एआरटीओ कार्यालय के लोकापर्ण का लेकिन जनता का ध्यान सीएम के एक फैसले ने खींचा।काशीपुर के मेयर दीपक बाली ने धनौरी जैतपुर मार्ग का निर्माण की मांग रखी। उस सड़क के निर्माण को मुख्यमंत्री धामी ने मंच से ही निर्माण की घोषणा कर दी और उन्होंने यहां तक कह दिया कि आज ही 2 घंटे बाद इस सड़क के निर्माण का जीओ जारी हो जाएगा। काशीपुर में उनके कार्यक्रम समाप्त होने और उनके उड़ान भरने से पहले शासन का जीओ काशीपुर पहुंच गया।

सड़क अहम

धनौरी जैतपुर मार्ग मार्ग काशीपुर के लिहाज से बेहद अहम सड़क है इस रूट पर आइआइएम काशीपुर जैसा प्रतिष्ठित कालेज, एरोमा पार्क, एआरटीओ कार्यालय व राज्यकर कार्यालय तक मौजूद हैं। सड़क निर्माण होने से क्षेत्र में तेजी से विकास की रफ्तार भी बढ़ेगी।

 

काशीपुर के इंड्रस्ट्री क्षेत्र के लिहाज से यह क्षेत्र बेहद अहम होने वाला है। जीओ के जारी होने से न सिर्फ औद्योगिक क्षेत्र में बल्कि देश के उच्च शिक्षण संस्थान आइआइएम तथा जैतपुर धनोरी मार्ग पर दोनों और बसे गांव के लोगों ने भी बहुत खुशी महसूस की है।धामी के मेयर पर विश्वास ने काशीपुर में बढ़ाई विकास की रफ्तार

काशीपुर को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी के दूरदर्शिता ही है कि कई वरिष्ठ नेताओं के आगे मेयर पद पर दीपक बाली के नाम पर मुहर लगी थी। अब दोनों नेताओं की ”विकास की जुगलबंदी” ” शहर में कई अहम प्राजेक्ट सामने आने लगे हैं।

जहां शहर में मेयर कार्यकाल के 60 दिनों में 63 करोड़ से सड़कों का काम शुरू हो चुका है। वहीं केवीआर से धनौरी तक लिंक मार्ग प्रोजेक्ट की घोषणा हो चुकी है। काशीपुर स्पोट्स स्टेडियम के नवनिर्माण का कार्य पर सीएम की घोषणा हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *