अपराध

युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस को मिली सफलता, दो अन्य आरोपितों को किया गिरफ्तार

एक हफ्ते में 23 लोगों की दरिंदगी का शिकार हुई 19 वर्षीय युवती हेपेटाइटिस बी से पीड़ित है। युवती की मेडिकल रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। उपचार के लिए उसे बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका डीएनए भी जांच के लिए भेजा गया है। इस मामले में पुलिस ने दो और आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसके पहले 13 आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। अन्य की तलाश की जा रही है। प्रधानमंत्री के इस मामले के संज्ञान में लेने के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। युवती से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर उन स्थानों पर छापेमारी की जा रही है जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। कई होटल, स्पा सेंटर से सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किए गए हैं।
19 साल की युवती के साथ 23 युवकों ने दुष्कर्म किया। इस मामले में लालपुर पांडेयपुर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती की मां ने पुलिस को बताया कि बीते 29 मार्च को बेटी दोस्त के घर गई थी। लौटते वक्त रास्ते में परिचित राज विश्वकर्मा मिला जो उसे लंका स्थित अपने कैफे लेकर गया। वहां उसके साथ रात भर दुष्कर्म किया। अगले दिन समीर मिला ने अपने दोस्त के साथ बाइक से युवती को हाइवे पर ले जाकर दुष्कर्म किया।
31 मार्च को आयुष नाम का लड़का अपने पांच दोस्तों सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद तथा जाहिर के साथ मलदहिया स्थित कांटिनेंटल कैफे ले गया। नशीला पदार्थ पिलाकर सभी ने दुष्कर्म किया। एक अप्रैल को साजिद नाम का लड़का अपने एक अन्य दोस्त के साथ युवती को होटल में लेकर गया और गलत काम किया।
इसके बाद युवती इमरान की दरिंदगी का शिकार हुई। फिर साजिद अपने दो दोस्तों के औरंगाबाद स्थित गोदाम ले गया। वहां साजिद जैब ने और वहां से कमरे ले जाकर अमन व एक अन्य व्यक्ति ने युवती के साथ दरिंदगी की। दो मार्च को आईपी माल के पास राज खान युवती को मिली और हुकुलगंज स्थित घर की छत पर ले जाकर दुष्कर्म किया।
इसके बाद उसकी मुलाकात दानिश से हुई जो एक कमरे लेकर गया और सोहेल, शोएब व एक अन्य व्यक्ति साथ मिलकर उसके साथ दुराचार किया। इसके बाद उसे नशे की हालात मे चौकाघाट के पास छोड़ दिया। वहां से किसी तरह चार अप्रैल को किसी तरह से घर पहुंची और स्वजन को आपबीती बिताई। छह अप्रैल को युवती की मां ने लालपुर-पांडेयपुर थाना पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *