विशेष

उत्तराखंड: रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के प्रयासों से तत्काल रायपुर के कोविड शमशान घाट पर शैड आदि के कार्य शुरू

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

उत्तराखंड राज्य के जिला देहरादून की रायपुर विधानसभा के रायपुर क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ के प्रयासों से तत्काल रायपुर के कोविड शमशान घाट पर टीन शैड चारदीवारी आदि के कार्य शुरू होंगे।


विधायक उमेश शर्मा काऊ द्वारा आज जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव से वार्ता कर उनकी अपनी निधि से विधानसभा रायपुर क्षेत्र के शमशान घाट पर बारिश के दौरान होने वाली अव्यवस्था को दूर करने के उद्देश्य से एवं मृतको का रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करवाये जाने के लिये संबंधित विभागो को निर्देशित करने हेतु कहा गया। विधायक काऊ से वार्ता के बाद मामलें की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल ही अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल को विधायक द्वारा दिये गये निर्देशो पर तत्काल कार्य आरंभ करने के लिए निर्देशित किया गया।
काऊ का कहना था कि कोविड ग्रस्त मृतकों के परिवारों ने इस विषय मे उनसे निवेदन किया गया था इसलिये मैंने मामलें की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल जनहित में इस संबंध जिलाधिकारी को कार्य शुरू करने हेतु कहा गया ।
काऊ ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और सरकार हर संभव मद्दद कर रही है और करती रहेगी तथा सदा शोकगुल परिवारों के साथ खड़ी है। विधायक काऊ ने पूर्व में ही जल संस्थान रायपुर खण्ड से वहां पानी की व्यवस्था करा रखी है । जिलाधिकारी के निर्देश के बाद आर० डव्लू० डी० विभाग Rural Works Department द्वारा निरीक्षण कर तत्काल ही कार्य शुरू किया जा रहा है ।