फ्लोरा टेक ट्रस्ट द्वारा जाजल खाड़ी में कंप्यूटर सेंटर का शुभारंभ
जाजल खाड़ी, 6 मार्च 2025 – आधुनिक तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने और युवाओं के व्यावसायिक कौशल विकास के उद्देश्य से फ्लोरा टेक ट्रस्ट द्वारा जाजल खाड़ी में एक नए कंप्यूटर सेंटर का शुभारंभ किया गया।
इस केंद्र की स्थापना का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नवीन तकनीकी का ज्ञान प्रदान करना और उन्हें भविष्य के लिए सक्षम बनाना है। फ्लोरा टेक ट्रस्ट के ट्रस्टी आलोक बिजलवान और तुषार जोशी के प्रयासों से यह पहल साकार हो पाई है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय खाड़ी के प्राचार्य प्रो.अरुण कुमार, राजकीय इंटर कॉलेज जाजल के प्राचार्य प्रभाकांत त्रिवेदी जी, उत्तराखंड जन जागृति संस्थान के अध्यक्ष अरण्य रंजन, और ग्राम आमपाटा से राजवीर रहे । साथ ही राजकीय महाविद्यालय एव राजकीय इंटर कालेज के सभी प्राध्यापकों ने अपनी उपस्थित रहे एव सराहना की
इस शुभ अवसर पर जाजल, आमपाटा और आसपास के गांवों के अनेक लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना की और इसे क्षेत्र के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
यह कंप्यूटर सेंटर छात्रों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने और उनके करियर को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होगा।