uttarkhand

शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए पीएम मोदी का उत्‍तरकाशी दौरा

उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज गुरुवार को उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी जिले के दौरे पर रहेंगे। वह पहले देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह उत्‍तरकाशी के हर्षिल पहुंचे। वह गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा में पूजा-अर्चना करेंगे। लगभग 11:30 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली जाने को जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

आर्मी हेलीपैड हर्षिल बगोरी से मुखवा तक जीरो जोन

आर्मी हेलीपैड हर्षिल बगोरी से लेकर मुखवा तक जीरो जोन किया गया है।

हर्षिल पहुंचे पीएम मोदी

 प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर हर्षिल पहुंचा। एमआई 17 हेलीकॉप्टर से पहुंचे पीएम मोदी।

पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार

पीएम मोदी कुछ देर में हर्षिल पहुंचने वाले हैं। वहीं उनकी एक झलक पाने को लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड का 13वां दौरा

पिछले सवा तीन साल में प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड का यह 13वां दौरा है। उनके मुखवा व हर्षिल के दौरे को राज्य की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ ही शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रधानमंत्री के इन स्थलों का दौरा करने से स्वाभाविक रूप से शीतकालीन यात्रा की ब्रांडिंग होगी।

मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल है मुखवा

जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से करीब 80 किमी की दूरी पर गंगोत्री हाईवे पर स्थित हर्षिल से मुखवा गांव करीब 3 किमी की दूरी पर स्थित है। जो कि अनादि काल से मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल है।

देहरादून एयरपोर्ट से हर्षिल रवाना हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून एयरपोर्ट से हर्षिल के लिए हुए रवाना।

वायुसेना के विशेष विमान से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री

डोईवाला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से देहरादून एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। जहां से वह कुछ देरी में हर्षिल के लिए रवाना होंगे। देहरादून एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आदि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद है।

हर्षिल में खिली धूप

हर्षिल में खिली धूप, रात को झाला व हर्षिल में माइनस तीन डिग्री व सुबह एक डिग्री सेल्सियस तापमान के बाद धूप खिलने से राहत मिलने की उम्मीद। मुख्य पंडाल से अलग एक दूसरी गैलरी भी तैयार की गयी है, जिसमें लोग बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री का अभिभाषण सुन सकेंगे।

पीएम मोदी की एक झलक पाने को लोगों में खासा उत्‍साह

 पीएम मोदी की एक झलक पाने को लोगों में खासा उत्‍साह दिख रहा है।जनसभा के लिए तैयार मुख्य पंडाल स्थानीय लोगों से भरता जा रहा है।

बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती

 हर्षिल में करेंगे जन सभा प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री के द्वारा हर्षिल में जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा। हर्षिल में जनसभा के लिए बड़ा पंडाल स्थापित करने के साथ ही साज-सज्जा कर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, एसपी सरिता डोबाल सहित प्रशासन व पुलिस के तमाम अधिकारी इन दिनों हर्षिल में ही डेरा डाले हुए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे की व्यवस्थाओं को लेकर अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को हर्षिल क्षेत्र में तैनात किया गया है। क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करने के साथ ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

पीएम मोदी को परोसा जाएगा खास खाना

हर्षिल : मुखवा गांव की होमस्टे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खास गढ़वाली व्यंजन बनाए जा रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गढ़वाली व्यंजनों का भी स्वाद लेंगे। जिसमें हर्षिल की राजमा की दाल, चीणे का भात, फाफरे की रोटी, चौलाई का हलवा, सीबकथोर्न की चटनी, स्थानीय स्तर पर तैयार किया मक्खन आदि परोसा जाएगा। यहां प्रधानमंत्री होम स्टे का निरीक्षण भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *