एक्सक्लूसिव

सीएम तीरथ ने पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र के एक ओर फैंसले को पलटा चारों धाम सहित 51 मंदिर देवस्थानम बोर्ड से बाहर होंगे

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री, और गंगोत्री सहित 51 मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की घोषणा की है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के फैसले को पलट दिया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का देवस्थानम बोर्ड को लेकर यह एक बड़ा फैसला हैं ।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हरिद्वार के दौरे पर थे, जिस दौरान उन्होंने साधु संतों के बीच ये बात कही। विश्व हिंदू परिषद द्वारा बुलाई गई बैठक में मुख्यमंत्री ने साधु संतों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार जल्द साधु संतों और तीर्थ पुरोहितों के साथ इस विषय पर गंभीरता से चर्चा करेगी। तीरथ ने इस मौके पर कहा कि शंकराचार्य के समय से चारधाम को लेकर जो रीति रिवाज और परंपरा चली आ रही है उनको आगे भी जारी रखा जाएगा। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जिन 51 मंदिरों को देवस्थानम बोर्ड में शामिल किया गया था उन्हें जल्द ही मुक्त किया जाएगा। यही नहीं देवस्थानम बोर्ड को लेकर पुनर्विचार किया जाएगा।