एक्सक्लूसिव

एक्सक्लुसिव:देहरादून थाना डालनवाला की उपलब्धि रिपोर्ट के 24 घंटे के अंदर माल सहित चोर दबौचा

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

मामला यह हैं कि संजय अग्रवाल निवासी 24 प्रीतम रोड थाना डालनवाला देहरादून ने दिनांक 17-12-2020 को चौकी आराघर अंतर्गत थाना डालनवाला देहरादून में आकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध तहरीर दी कि रात्रि के समय क्लोवर ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ऑफिस सर्कुलर रोड में घुसकर ऑफिस के अंदर से दो लैपटॉप एचपी, एक डिजिटल एसएलआर कैमरा व बाथरूम की फिटिंग टौंटियां चोरी कर ली गयी ।
तहरीर के आधार पर तत्काल चौकी आराघर थाना डालनवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 210/2020 धारा 457/380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए घटना के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना डालनवाला पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी चैक करने के साथ ही उक्त संबंध में मुखबिरों को अलर्ट किया गया आज दिनांक 18-12-2020 को पुलिस टीम की सजगता से चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर ही अभियुक्त वीरू साहनी पुत्र राजगीर साहनी उम्र 26 वर्ष निवासी गांव तोकबदिया थाना गायघाट तहसील सुस्ता जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवासी आजाद कॉलोनी गोविंदगढ़ थाना कैंट देहरादून को मुखबिर खास की सूचना पर तिब्बती मार्केट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त के कब्जे से संबंधित चुराया गया माल 2 एचपी लैपटॉप, एक कैनन डीएसएलआर कैमरा, एक लेंस कैनन, एक बैटरी चार्जर मय चार्जिंग लीड बरामद किया गया। अभियुक्त को धारा 457/380/411 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
चोरी को अपनी सजगता से 24 घंटे के अंदर चोर को माल सहित दबौचने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक डालनवाला मणि भूषण श्रीवास्तव,चौकी प्रभारी आराघर उपनिरीक्षक राजेश असवाल एसएसआई डालनवाला उप निरीक्षक दीपक धारीवाल, उप निरीक्षक बलवंत सिंह साथ ही कांस्टेबल सौरभ वालिया,कॉन्स्टेबल सोहन बडोनी, कांस्टेबल मुकेश कंडारी, कॉन्स्टेबल हेमवती नंदन, कॉन्स्टेबल मुकेश जोशी तथा कॉन्स्टेबल गोपाल सिंह।