मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी के विरुद्ध षड्यंत्र रचने सम्बंधी मामले में राज्यपाल सचिवालय के आदेशों पश्चात् गृह विभाग उत्तराखण्ड शासन ने दिनांक: 13 अक्टूबर, 2023 को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड देहरादून को अपनी सुस्पष्ट आख्या यथाशीघ्र शासन को उपलब्ध करवाने हेतु पत्र भेजा गया
मामला इस प्रकार है कि देहरादून से एक सांध्य दैनिक समाचार पत्र प्रकाशित होता हैं, इस समाचार पत्र में दिनाँक- 16अप्रैल 2022 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से संबंधित एक बहुत ही गंभीर एवं संवेदनशील समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया हैं, जिसकी हैडिंग हैं।
“आईपीएस अफसरों ने रची सीएम के ख़िलाफ़ साजिश”।
ख़बर:-
जिस दिन पुष्कर सिंह धामी का शपथ ग्रहण समारोह था उस दिन 2 आईपीएस अफसरों ने एक कोठी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने ना देने के लिए एक बड़ी साजिश रची इस साजिश का चक्रव्यूह आईपीएस अफसरों ने रात्रि में दी गई चंद अपनों की दावत में रचा। सीएम को उपचुनाव में हार मिले इसके लिए आईपीएस अफसरों ने एक कांग्रेसी नेता, भाजपा नेता और दावत में आए लगभग आधा दर्जन दरोगाओं के साथ साजिश का ताना-बाना बुना है।
साथ ही ख़बर में समाचार पत्र के प्रमुख संवाददाता द्वारा यह लिखा गया है कि “विश्वस्त सूत्रों” से मिली जानकारी के अनुसार।
इस संवाददाता ने प्रकाशित ख़बर को पढ़ने के बाद उत्तराखंड के राज्यपाल को दिनांक-13-05-2022 पत्र लिखकर निवेदन किया कि उपरोक्त समाचार पत्र में हमारे प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उपचुनाव में हराने के लिएआईपीएस अफसरों,नेताओं ओर दरोगाओं की साजिश के बारे में जब ख़बर प्रकाशित हुई तब शासन ,पुलिस प्रशासन विजिलेंस आदि विभागों द्वारा इस अत्यंत ही संवेदनशील ख़बर का संज्ञान लेते हुए षड्यंत्रकारियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही की गई या नहीं क्योंकि समाचार पत्र के प्रमुख संवाददाता द्वारा खबर में “विश्वस्त सूत्रों” का उल्लेख भी किया गया है। यह मामला स्पष्ट रूप से हमारे राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जुड़ा हुआ है। इसलिए राज्यहित जनहित में कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की कृपा कर उपरोक्त समाचार पत्र की यह खबर की सत्यता का पता लगाने हेतु तत्काल ही उच्च स्तरीय जांच के आदेश कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें क्योंकि अगर यह खबर सत्य है तो बहुत ही घिनौना सत्य है l
दिनांक 24/7/2022 को राज्यपाल उत्तराखंड को कार्यवाही हेतु भेजे गए पत्र के संबंध में लोक सूचना अधिकारी/राजभवन देहरादून से पांच बिंदुओं पर सूचना मांगी गई।
सूचना:-
सूचनाएं प्राप्त ना होने पर राज्य सूचना आयोग में शिकायत दर्ज़ करवाई गई।
शिकायत पश्चात राज्य सूचना आयोग उत्तराखंड द्वारा लोक सूचना अधिकारी/अनुसचिव श्री राज्यपाल सचिवालय उत्तराखंड देहरादून को नोटिस जारी किए गए।
आयोग में इस मामले की सुनवाई मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चन्द्र पुनेठा द्वारा की गई तथा जनहित, राज्यहित में आदेश जारी किए गए कि:-
“आयोग के समक्ष उपस्थित समीक्षा अधिकारी ने सुनवाई के दौरान यह कहा है कि अखबार की जिस कटिंग के आधार पर शिकायतकर्ता ने सूचना मांगी थी उसके संबंध में उनको यह पता चला है कि ए.डी.सी. के स्तर पर इसमें कुछ चर्चा हुई है लेकिन इसके बारे में उनको कोई सूचना नहीं है”।
“शिकायतकर्ता ने अनुरोध किया है कि इस प्रकरण को सचिव श्री राज्यपाल को प्रेषित कर दिया जाए यदि इसमें कोई चर्चा या कार्रवाई की गई है तो उसकी सूचना शिकायतकर्ता को उपलब्ध करा दी जाए। शिकायतकर्ता के अनुरोध को देखते हुए इस आदेश की एक प्रति सचिव श्री राज्यपाल को इस आशय से पृष्ठांकित की जाए कि प्रस्तुत प्रकरण में यदि कोई कार्यवाही की गई है तो उसकी सूचना शिकायतकर्ता को उपलब्ध करा दी जाए।
मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चन्द्र पुनेठा द्वारा ज़ारी आदेशों के पश्चात् राज्यपाल सचिवालय द्वारा इस सम्बन्ध में गृह विभाग उत्तराखंड को यथोचित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
राज्यपाल सचिवालय के आदेशों पश्चात् ज्योतिर्मय त्रिपाठी, अनु सचिव, उत्तराखण्ड शासन ने दिनांक: 13 अक्टूबर, 2023 को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड देहरादून को अपनी सुस्पष्ट आख्या यथाशीघ्र शासन को उपलब्ध करवाने हेतु निम्न पत्र भेजा गया है।
विषय:- सांध्य दैनिक के अंक दिनांक 16.04.2022 में छपी खबर सीएम के खिलाफ साजिश” व मा० मुख्यमंत्री को उपचुनाव में हराने की साजिश रचने के लिये विभिन्न अधिकारियों, नेताओं एवं अन्य के विरूद्ध कार्यवाही के सम्बन्ध में।
कृपया उपर्युक्त विषयक उप सचिव श्री राज्यपाल, राज्यपाल सचिवालय, उत्तराखण्ड के पत्र दिनांक 06.10.2023 को संलग्नकों सहित संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से श्री भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी आश्रित स्वतंत्रता संग्राम सैनी, एच-255, नेहरू कॉलोनी, देहरादून का प्रार्थना पत्र दिनांक 14.05.2022 एवं दिनांक 13.05.2022 उपलब्ध कराया गया है, जिसमें दिनांक 16.04.2022 को उत्तराखण्ड के सांध्य दैनिक समाचार पत्र क्राईम स्टोरी में प्रकाशित खबर सीएम के खिलाफ साजिश के आधार पर मा० मुख्यमंत्री को उपचुनाव में हराने की साजिश रचने के लिये विभिन्न अधिकारियों, नेताओं एवं अन्य के विरूद्ध उच्च स्तरीय जांच कराये जाने का अनुरोध किया गया है तथा राज्यपाल सचिवालय द्वारा इस सम्बन्ध में यथोचित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
02- इस सम्बन्ध में उप सचिव श्री राज्यपाल, राज्यपाल सचिवालय, उत्तराखण्ड के उपरोक्त वर्णित पत्र दिनांक 06.10.2023 की प्रति संलग्नकों सहित प्रेषित करते हुए मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि श्री भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी के प्रार्थना पत्र में उल्लिखित तथ्यों के आलोक में प्रश्नगत प्रकरण का परीक्षण कराते हुये, परीक्षणोपरान्त अपनी सुस्पष्ट आख्या यथाशीघ्र शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।