ब्रेकिंग

दो शातिर मोबाइल लुटेरों को दून पुलिस ने लूट के माल के साथ दबोचा घटनाओं को अंजाम देकर वापस हाथरस भागने की थी योजना

*एसएसपी देहरादून अजय सिंह के स्ट्रीट क्राइम्स पर जीरो टॉलरेंस का असर, धर दबोचे शातिर लुटेरे* 

*मोबाइल लूट के अभियुक्त को दून पुलिस ने लूट के माल के साथ किया गिरफ्तार।*

*दोनों अभियुक्तों की देहरादून में अलग-अलग स्थानों पर लूट की घटनाओं को अंजाम देकर वापस हाथरस भागने की थी योजना*

*थाना रानीपोखरी*

 दिनांक 24/09/23 को वादिनी श्रीमती रुचि पुंडीर पत्नी विजयपाल पुंडीर निवासी रानीपोखरी द्वारा थाना रानीपोखरी पर सूचना दी कि मोटरसाइकिल सवार 02 अज्ञात युवक उनका मोबाइल फोन छीनकर ले गए है। जिस सूचना पर तत्काल थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सं0 50/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 26-09-2023 को घटना को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्तों 1- गौरव 2- सनी को बड़कोट रोड रानीपोखरी से लूटे गए मोबाइल फोन व लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्तों के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त सनी अपने परिवार के साथ विगत 1 वर्ष से रानीपोखरी में किराए के मकान में रह रहा था, अभियुक्त के पिता मजदूरी का कार्य करते थे तथा 03- 04 माह पूर्व अपने परिवार के साथ वापस हाथरस चले गए थे। सनी 03-04 दिन पूर्व ही अपने दोस्त गौरव के साथ वापस देहरादून आया था तथा अपने किराए के मकान में ही रुका था। पूछताछ में अभियुक्त सनी द्वारा बताया गया कि वह तथा उसका दोस्त गौरव लूट के इरादे से ही देहरादून आए थे क्योंकि वह पूर्व में रानी पोखरी में रहा था तथा उसे क्षेत्र का अच्छी जानकारी थी, उनकी योजना थी कि देहरादून में दो-तीन लूट के वारदातो को अंजाम देकर वापस हाथरस चले जाएंगे, इसके लिए उन्होंने दिनांक 24 सितंबर को रानी पोखरी क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया तथा उसके बाद वापस अपने कमरे में चले गए, आज भी वह लूट की अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में थे पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों द्वारा लूट की घटनाओं में जिस मोटरसाइकिल का प्रयोग किया गया है, वह शनि द्वारा अपने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति से मांगी गई थी।

अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*नाम पता अभियुक्तगण:-*

1- गौरव पुत्र राजू निवासी पुराकला थाना बीननगर थाना हाथरस जिला हाथरस उ0प्र0 उम्र- 18 वर्ष।

2- सनी पुत्र लोकमन सिंह निवासी उपरोक्त उम्र- 20 वर्ष

*बरामदगी:-*

 01: मोबाइल फोन: 01

02: वादिनी का आधार कार्ड 

03: घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल

*पुलिस टीम :-*

1- उ0नि0 रघुवीर कपरवान

2- हे0का0 229 धीरेन्द्र यादव

3- का0 1685 विजय कुमार

4- का0 1099 दिनेश सिंह