भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
उत्तराखंड में अभी हाल ही में 2 नवंबर को स्कूल खुले और स्कूलों के खुलने के मात्र 3 दिन के अंदर ही उत्तराखंड के पौड़ी ज़िले में आज लगभग 80 के क़रीब टीचर कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।
पौड़ी, कोट,ख़िरसु और पाबौ ब्लाक में ये टीचर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद सभी ब्लॉकों के इंटर कॉलेज अगलें 5 दिनों तक के लिए बंद कर दिए गये हैं ।
ज़िले के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं । स्कूल खुलने के 3 दिन के अंदर ही कोरोना के इस भयानक कहर से लगभग 80 टीचर एक साथ कोरोना संक्रमित पाए जाने पर हर कोई सकते में हैं हड़कंप की स्थिति है क्योंकि अगर उत्तराखंड के 1 जिले में कोरोना संक्रमण के यह हालात हैं तो बाकी जिलों में स्कूलों के टीचरों बच्चों और स्टाफ आदि समस्त को बहुत ही बड़े स्तर पर ऐहतियात बरतने की जरूरत है । सरकार को भी तत्काल ही इस संबंध में विचार करना होगा क्योंकि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में टीचरों का संक्रमित होना बहुत ही बड़ी घटना हैं ।