विशेष

देहरादून:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में फिजियोथैरेपी की सांयकालीन ओपीडी सेवाएं शुरू

भूपेन्द्र लक्ष्मी

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में फिजियोथैरेपी की सांयकालीन ओपीडी सेवाएं शुरू

देहरादून:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के फिजिथैरेपी विभाग में शाम की ओपीडी सेवाएं भी शुरू हो गई हैं। मरीजों की अस्पताल प्रशासन से लंबे समय से यह मांग थी कि फिजियोथेरेपी विभाग में सुबह की शिफ्ट के अलावा शाम को भी फिजियोथैरेपी सेवाएं संचालित की जाएं।
अस्पताल प्रशासन ने शाम 4ः00 बजे से 7ः00 बजे तक मरीज़ों के सेवार्थ फिजियोथैरेपी की सेवाएं शुरू कर दी गई है। यह जानकारी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय पंडिता ने दी।

फिजियोथैरेपी विभाग में सुबह की शिफ्ट की तरह ही शाम की ओपीडी में भी कमर दर्द, गर्दन दर्द, लेकवा, चेहरे का लकवा, एड़ी का दर्द, मांसपेशियों की कमजोरी व अकड़न, स्लिप डिस्क, गठिया, जोड़ों का दर्द, सर्जरी या प्लास्टर के बाद जोड़ों का जाम होना, जन्मजात बच्चों के पैर का टेढ़ा होना, खेल के दौरान चोटिल होना, साइटिका का दर्द, सिर का चक्कर, घुटनों का दर्द, कंधे का दर्द व जाम होना जैसी परेशानियों के निवारण के लिए सेवाएं उपलब्ध हैं।
अब मरीज़ श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नॉर्थ ब्लॉक बिल्डिंग के भूतल पर शाम की ओपीडी में भी फिजियोथैरेपी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
ज्ञातव्य है कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के फिजियोथैरेपी विभाग के नवनिर्मित विंग में कुशल चिकित्सकों की देखरेख में आधुनिक मशीनों व व्यायाम के साथ आधुनिक उपचार की सुविधाएं उपलब्ध हैं।