uttarkhand

सीएम धामी ने लखपति दीदी योजना की शुरुआत की, कार्यक्रम का आयोजन ग्राम्य विकास विभाग की ओर से किया गया

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की सीरीज में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लखपति दीदी योजना की शुरुआत की। सीएम ने इस दौरान मेले की शुरुआत भी की। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम्य विकास विभाग की ओर से किया गया है।

सीएम धामी ने कहा कि इस योजना से प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं का फायदा होगा। इस योजना के जरिए महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी। समूहों से उन्होंने अपील की कि वे अपने समूहों से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ें। मेले से वे इस योजना के बारे में पूरी जानकारी लेकर जाएं।

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि हमारा लक्ष्य है कि 2025 तक प्रदेश की समूहों से जुड़ी तीन लाख 67 हजार महिलाओं को लखपती बनाया जाए। जब हमारा प्रदेश 25 साल का होगा, तब हमारी सवा लाख बहने इस योजना से जुड़ कर लखपती दीदी होंगी।