विशेष

देहरादून: एड्स जागरूकता पर एसजीआरआर विश्वविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता

भूपेन्द्र लक्ष्मी

एड्स जागरूकता पर एसजीआरआर विश्वविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता

उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वधान में एचआईवी एड्स विषय पर जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें देहरादून जनपद के करीब 15 कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मनोज उप्रेती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि  डॉक्टर मनोज वर्मा,जिला एचआईवी नोडल अधिकारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर दीपक साहनी कुलसचिवए श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने की। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयकए डॉक्टर दीपक सोम ने किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उत्तरांचल विश्वविद्यालय के विक्रांत कुमारए द्वितीय स्थान जीआरडी इंस्टीट्यूट की अनुश्री एवं तृतीय स्थान जीआरडी इंस्टीट्यूट के आरिफ मसूर और डीबीएस कॉलेज की जेसिका झा ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ दीपक सोम,डॉ मनोज गहलोत,डॉ अरुण कुमार,डॉ गीता रावत,श्री गणेश
डबराल,श्री अंकुर नेगी,श्री अमित काला,मनीषा इत्यादि ने योगदान किया।