विशेष

छठ पूजा के दौरान मास्क एवं सोशल डिस्टेंस के पालन के साथ ही घरों में ही करना होगा पूजा दिशानिर्देश जारी

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी दिनाँक 20/11/2020 को छठ पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा परन्तु इस वर्ष कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जिला प्रशासन देहरादून ने दिशानिर्देश जारी किये हैं कि नदियों,घाटों, नहरों ओर सार्वजनिक स्थानों में सूर्य अधर्य, पूजन के स्थान पर प्रत्येक श्रद्धालु को अपने-अपने घरों में ही रहकर सोशल डिस्टेंस के साथ ही मास्क संबंधी अनिवार्यता का पालन करते हुए सूर्य अधर्य/पूजन के कार्यक्रम संपन्न किये जायेंगे ।


साथ ही कंटेनमेंट जोन में छठ पूजा का आयोजन पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा और सभी श्रद्धालु छठ पूजा के दौरान अधिक संख्या में घरों में एकत्रित नहीं होंगे और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों का छठ पूजा के कार्यक्रम के दौरान विशेष ध्यान रखा जाएगा व 65 वर्ष से अधिक आयु के स्त्री पुरुषों को अपने स्वास्थ्य हित में इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखनी होगी ।

Related Articles

Back to top button