एक्सक्लूसिव

सुपर एक्सक्लुसिव:क्रिमिनल ट्रैकिंग व इंटर ऑपरेशनबेल आपराधिक न्याय प्रणाली में निरीक्षक रचना व आरक्षी अनिता को केंद्रीय गृह सचिव ने किया सम्मानित

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

उत्तराखंड राज्य के लिए आज बहुत ही गौरव की बात है कि आज दिनांक 16 दिसम्बर 2020 को अजय भल्ला, केन्द्रीय गृह सचिव ने वर्चुवल काॅन्फ्रेन्स में बेहतर कार्य करने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस से पुलिस मुख्यालय में तैनात निरीक्षक रचना श्रीवास्तव और जनपद रूद्रप्रयाग में तैनात महिला आरक्षी अनीता को सम्मानित किया।


उत्तराखंड के लिए गर्व की बात यह हैं कि मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा CCTNS एवं ICJS में विशेष कार्य करने के लिए पूरे देश से कुल 34 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया इन 34 गौरान्वित शख्सियतों में से उत्तराखंड की यह दो विभूतियां रचना ओर अनिता हैं जिन्हें CCTNS (Crime and Criminal Tracking Network and Systems) एवं ICJS (Inter-operable Criminal Justice System) में बेहतर कार्य करने के लिए आज दिनांक 16 दिसम्बर 2020 को अजय भल्ला, केन्द्रीय गृह सचिव ने वर्चुवल काॅन्फ्रेन्स में सम्मानित किया।


उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा CCTNS एवं ICJS में विशेष कार्य करने के लिए पूरे देश से कुल 34 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है।