uttarkhand

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर को नई प्राचार्या मिलीं, प्रो. प्रणीता नन्द ने कार्यभार संभाला

नरेंद्रनगर, गढ़ संवेदना न्यूज:  राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्रनगर में नई प्राचार्या के रूप में प्रोफेसर प्रणीता नन्द ने कार्यभार ग्रहण किया| प्रो. नन्द उच्च शिक्षा के क्षेत्र में समृद्ध अनुभव और उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता के लिए जानी जाती हैं। राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्रनगर में आने से पूर्व प्रो. प्रणीता नन्द राजकीय महाविद्यालय जसपुर में कार्यवाहक प्राचार्या के पद पर कार्यरत थीं, जहाँ उन्होंने अकादमिक विकास, नवाचार और विद्यार्थियों के सर्वांगीण उत्थान के लिए कई सार्थक पहलें कीं।

कार्यभार ग्रहण करते हुए प्रो. नन्द ने कहा, “राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्रनगर में मेरा प्रयास और विशेष ध्यान अकादमिक उन्नति और शोध गतिविधियों पर केंद्रित रहेगा। मेरा प्रयास रहेगा कि यहाँ की शैक्षिक गुणवत्ता को और सुदृढ़ किया जाए, अनुसंधान व नवाचार को प्रोत्साहन मिले और विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया जाए।”

महाविद्यालय के अध्यापकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने प्रो. नन्द का हार्दिक स्वागत किया और विश्वास व्यक्त किया कि उनके मार्गदर्शन में संस्थान शिक्षा, अनुसंधान और सामाजिक योगदान के नए आयाम स्थापित करेगा।

Loading

Related Articles

Back to top button