भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
वन मुखिया जयराज द्वारा रिटायमेंट से पहले किये गए मनमाफ़िक बम्पर तबादलों पर प्रमुख सचिव वन के बाद अब वन मंत्री हरक सिंह रावत ने भी तबादलों पर रोक लगा दी हैं ने वन मंत्री ने ट्रांसफ़र सैशन शून्य होने के बावजूद रिटायर होने से पहले जयराज ने ये ट्रान्सफर कैसे कर दिए इसलिए इन तबादलों से संबंधित सभी पत्रावलियों को तलब कर लिया हैं ।
वन मंत्री का कहना हैं कि “ऐसे सभी ट्रांसफर निरस्त किये जायेंगे और वन मंत्री का कहना हैं कि यह सत्र जीरों सत्र किया गया था और जीरों सत्र में बिना मुख्यमंत्री के और जो कार्मिक मंत्री हैं बिना उनकी अनुमति के कोई भी ट्रांसफर अगर किया गया हैं तो तत्काल निरस्त कर दें और आज ही मैंने प्रमुख सचिव वन को कह दिया हैं कि ऐसे ट्रांसफर जो बिना नियमों के तहत किये गये हैं उन सबको निरस्त कर दे” ।आखिर सवाल यह है कि पूर्व वन मुखिया जयराज द्वारा ठीक रिटायरमेंट से पहले जीरों सत्र में किए गए इन तबादलों में उनका क्या मकसद या क्या हित था क्या इसकी भी होगी जांच ?