national

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त कदमों से बौखलाया पाकिस्तान

जम्मू। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त कदमों से बौखलाया पाकिस्तान लगातार उकसावे वाली गतिविधियां कर रहा है। बुधवार को भी नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सैनिकों (India and Pakistan Relations) ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की। पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा पर बार-बार युद्धविराम का उल्लंघन कर रही है।भारतीय सेना के मुताबिक, 29-30 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना के जवानों ने तेजी से और उचित तरीके से जवाब दिया।

शांति भंग करने की कोशिश कर रहा पाक

शुरुआत में पाकिस्तान उत्तरी कश्मीर में यह नापाक हरकत करता रहा पर उसने फायरिंग का दायरा बढ़ाकर जम्मू के अखनूर सेक्टर तक कर दिया है। ऐसे में पिछले छह दिन में पूरी नियंत्रण रेखा पर रह-रहकर पाकिस्तान सेना शांति भंग करने की कोशिश कर रही है। भारतीय सेना पाकिस्तान का करारा जवाब दे रही है।मंगलवार रात भी पाकिस्तान ने अखनूर के परगवाल क्षेत्र में फिर से गोलीबारी की। इससे पूर्व सोमवार रात को भी पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला व कुपवाड़ा से लेकर अखनूर सेक्टर में रह-रहकर फायरिंग की थी।

दुनिया को भटकाने का प्रयास कर रहा पाक

पाकिस्तान सीमाओं को अशांत दिखाकर पहलगाम के पाप से दुनिया का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहा है। जम्मू के पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि सोमवार रात में पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा और बारामूला जिले के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में एलओसी पर छोटे से मध्यम हथियारों से गोलीबारी की।

प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में भी फायरिंग की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने लगातार नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। सूत्रों के अनुसार इस समय सेना की 15 और 16 कोर के फील्ड कमांडर नियंत्रण रेखा पर सेना की आपरेशनल तैयारियों पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button