भुपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
संपूर्ण वाक्य इस प्रकार है कि जिला देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में स्थित सनातन धर्म मंदिर के गरीब सेवादार की नाबालिग पुत्री 30 अगस्त 2020 की रात्रि किन्ही कारणों से घर छोड़ कर चली गई घरवालों तथा मंदिर के अन्य पुजारियों की खोजबीन तथा रिश्तेदारों के यहां पता करने के बाद भी कोई सुराग ना मिलने के कारण उन्होंने थाना नेहरू कॉलोनी चौकी का रुख किया ओर मंदिर के वरिष्ठ पुजारी दीनबंधु तिवारी द्वारा चौकी जाने से पूर्व इस संवाददाता को भी फोन कर जानकारी दी गई कि क्या किया जाए तो मेरे द्वारा उनको यही राय दी गई कि पुलिस आपका पूरा साथ देगी आप तत्काल थाना नेहरू कॉलोनी की पुलिस चौकी जाइये ओर चौकी जाने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल मामला दर्ज कर लिया ओर मामला दर्ज करते ही नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस चौकी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना शुरू करते हुए लड़की की खोज शुरू कर दी और अपनी इच्छा और मेहनत से लगभग 500 CCTV जी कैमरो की फुटेज को ट्रेस करते हुए लड़की तक पहुंच गए लड़की को उनके द्वारा राजपुर क्षेत्र से बरामद किया गया लड़की घर से भागने के बाद राजपुर छेत्र में चली गई थी और उसके द्वारा वहां पहुंचने पर एक परिवार को कहा गया कि मेरे माता-पिता नहीं है इसलिए मेरे को आसरा दे दो उस परिवार ने भी लड़की की दयनीय स्थिति देखते हुए लड़की को अपने यहां आसरा दे दिया पुलिस ने लड़की को उसी परिवार से जाकर बरामद किया ।
थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस चौकी के अति उत्कृष्ट कार्य में थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी थाना नेहरू कॉलोनी चौकी प्रभारी धनीराम पुरोहित मुकदमे के विवेचक देवेंद्र गुप्ता कॉन्स्टेबल विजय कुमार गंभीर सिंह सुरेंद्र अरविंद कुमार तथा महिला कॉन्स्टेबल सुभाषिनी की भूमिका अहम रही जिनकी अथक मेहनत और दृढ़ इच्छा से गरीब सेवादार पंडित जी के परिवार का उनकी पुत्री से मिलाप हो गया ।