एक्सक्लुसिव:उत्तराखंड कांग्रेस के नेता किशोर उपाध्याय के भाई सचिन का देहरादून में WIC क्लब सील

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने आज शनिवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए राजपुर रोड देहरादून स्थित कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय का WIC (वर्ल्ड इंटीग्रिटी सेंटर) क्लब सील कर दिया इसी क्लब के कैम्पस में ही निर्माणाधीन एक चार मंजिला भवन को भी सील कर दिया गया है ।

क्लब के सीलिंग से संबंधित कार्रवाही प्राधिकरण के संयुक्त सचिव हरगिरी की कोर्ट में चल रही थी और करीब 11 साल से मामला विभिन्न न्यायालयों में चल रहा था अब जब सभी जगह से स्टे खारिज हो गया तब एमडीडीए की टीम ने क्लब को सील कर दिया। सील किए गए हिस्से में क्लब के विभिन्न रेस्तरां, लाइब्रेरी, हॉल, मनोरंजन कक्ष, ओपन स्पेस आदि शामिल है। वहीं, जिस निर्माणाधीन भवन को सील किया गया, उसमें अभी सिर्फ बाहरी ढांचा खड़ा हो पाया था।

WIC क्लब का कुछ हिस्सा राजेंद्र नौटियाल नाम के व्यक्ति का है, इस स्थान को भी MDDA द्वारा सील किया गया है।
आवासीय परिसर में व्यवसायिक गतिविधियों के कारण ये क्लब सील हुआ है, ऐसे में क्लब में एडवांस फीस भर चुके लोगो का भी परेशान होना तय है।




