एक्सक्लूसिव

वीडियो :हरिद्वार में अधजले शवों को चिता से घसीट कुत्ते नोच खा रहे हैं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने शिकायत पश्चात एसएसपी हरिद्वार को कार्यवाही हेतु किया निर्देशित

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के चंडीघाट मोक्षधाम शमशानघाट में शवों के पूर्ण जलने से पूर्व ही कुत्तो द्वारा अधजले शवों को चिता में से घसीट ले जाकर नौचा खाया जा रहा हैं ओर चंडीघाट मोक्षधाम शमशानघाट में जगह होने बावजूद भी शवों को शमशानघाट के बाहर जलाना इसी प्रकार की स्थिति कही हरिद्वार के अन्य शमशान घाटो में भी न हो ।

समस्त प्रकरण इस प्रकार हैं कि उत्तराखंड राज्य की धर्मनगरी जिला हरिद्वार के चंडीघाट मोक्षधाम शमशानघाट में कोरोना महामारी के बीच शवों के दाहसंस्कार में घोर लापरवाही बरती जा रही हैं, शवों के पूर्ण जलने से पूर्व ही कुत्तो द्वारा अधजले शवों को चिता में से घसीट ले जाकर नौचा खाया जा रहा हैं साथ ही चंडीघाट मोक्षधाम शमशानघाट में जगह होने बावजूद भी शवों को शमशानघाट के बाहर उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा हैं इस कारण जानवर पक्षी शवों के पूर्ण जलने से पूर्व ही नोच खा रहे हैं।

इस संवाददाता को उपरोक्त प्रकरण की जानकारी एक समाजसेवी महिला श्रीमती राजरानी द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से लिखित में एवं ऑडियो वीडियो के रूप में की गई है कि “शव जलता भी नहीं है और यह जल्दी-जल्दी उसको निपटा देते हैं कम से कम 24 घंटे बाद ही शव के फूल को उठाया जाता है और चंडी घाट मोक्ष धाम शमशान घाट के अंदर शव जलाने के लिए प्लेटफार्म खाली होते हैं परंतु इनके द्वारा जानबूझकर मोक्ष धाम के बाहर ही शव को जलाया गया है और यह लोग पैसा लेकर जल्दी-जल्दी संस्कार किए जा रहे हैं, ओर इन सबके लिये जिस ठेकेदार को शमशानघाट के संचालन का ठेका दिया गया हैं वह तथा उसके कर्मचारी ज़िम्मेदार हैं’ ।

साथ ही समाज सेवी महिला श्रीमती राजरानी ने एक शिकायत और की है कि रात्रि के समय श्मशान घाट के बाहर जो दुकाने हैं वहां खुलेआम शराब का सेवन कर नाच गाना किया जाता है।


इस संवाददाता ने मामलें की गंभीरता को देखते हुए जनहित में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को शिकायत कर निवेदन किया गया हैं कि उपरोक्त प्रकरण बहुत ही गंभीर है इसलिए इस मामले में तत्काल जनहित में जाँच के आदेश कर ठेकेदार, कर्मचारी या जो कोई भी जिम्मेदार हैं उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें तथा श्मशान घाट के बाहर दुकानों में रात को अगर खुलेआम शराब पी जा रही है तो उनके विरुद्ध भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें तथा क्षेत्रीय पुलिस जिसके क्षेत्र में यह कार्य चल रहा है उनका भी जवाबतलब करने की कृपा करें, साथ ही इसी प्रकार की स्थिति कही हरिद्वार के अन्य शमशान घाटो में भी न हो इसलिये जनहित में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की कृपा करें।


पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कहा गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया गया है ।

Related Articles

Back to top button