uttarkhand

उत्तराखंड के युवाओं को जर्मनी में नौकरी का मौका,मुख्यमंत्री धामी ने बताया महत्वपूर्ण कदम

देहरादून। उत्तराखंड सरकार व जर्मनी स्थित इनोवेशन हब राइन-माइन के मध्य लेटर आफ इंटेट (एलओआइ) पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। इसका उद्देश्य उत्तराखंड के कुशल युवाओं को जर्मनी में स्वास्थ्य, आटोमोबाइल, व्यावसायिक प्रशिक्षण, हाइड्रोजन एवं नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी, नवाचार आधारित स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों से जोड़ना है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में यह एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा, उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। राज्य सरकार युवाओं के कौशल विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। विभिन्न देशों की मांग के आधार पर भी राज्य के युवाओं को कौशल विकास से जोड़ा जा रहा है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, विनय शंकर पांडेय, सी रविशंकर, जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल में राउनहाइम के मेयर डेविड रेंडल, जर्मनी के विदेशी निवेश प्रकोष्ठ के सलाहकार सौरभ भगत व इनोवेशन हब राइन-माइन के सीईओ स्टीफन विट्टेकिंड मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button